23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में 2019 की तरह ही सात चरणों में होगा मतदान, दो अन्य राज्यों में भी इस तरह होंगे चुनाव

West Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में 2019 की तरह ही आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान सभी सात चरणों में मतदान होगा। दो अन्य राज्यों - उत्तर प्रदेश और बिहार - में भी 2019 की तरह इस बार भी सभी सात चरणों में मतदान होगा।

2 min read
Google source verification
 Voting will be held in seven phases in Bengal like 2019, elections will be held like this in two other states also.

पश्चिम बंगाल में 2019 की तरह ही आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान सभी सात चरणों में मतदान होगा। दो अन्य राज्यों - उत्तर प्रदेश और बिहार - में भी 2019 की तरह इस बार भी सभी सात चरणों में मतदान होगा पश्चिम बंगाल में 42, उत्तर प्रदेश में 80 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं।

ऐसे होंगे 7 चरणों में चुनाव

पहले और दूसरे चरण में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को तीन-तीन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा ये सभी उत्तर बंगाल में हैं। कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं रायगंज, बालुरघाट और दार्जिलिंग में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

तीसरे चरण में 7 मई को चार निर्वाचन क्षेत्रों - मालदा (उत्तर), मालदा (दक्षिण), मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में मतदान होगा। चूंकि सभी चार सीटें आसपास हैं, इसलिए मतदान क्षेत्रों में सीएपीएफ की भारी तैनाती सुनिश्चित की जा सकती है।

13 मई को चौथे चरण में आठ निर्वाचन क्षेत्रों - बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बोलपुर, बीरभूम, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर और आसनसोल - में मतदान होगा, जो दक्षिण बंगाल के तीन जिलों को कवर करेंगे।

पाँचवें चरण में सात सीटों - श्रीरामपुर, बैरकपुर, हुगली, बनगांव, हावड़ा, उलुबेरिया और आरामबाग - पर 20 मई को मतदान होगा, जिनमें हावड़ा और उत्तर 24 परगना जिलों में दो-दो और तीन हुगली जिले में हैं।

छठे चरण के मतदान में 25 मई को आठ निर्वाचन क्षेत्रों - पुरुलिया, बांकुरा, मेदिनीपुर, कांथी, तमलुक, घाटल, झाड़ग्राम और बिष्णुपुर - में मतदान होगा, जो पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में फैले हैं।

सातवें और अंतिम चरण के मतदान में 1 जून को नौ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, जिनमें कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), जादवपुर, जयनगर, बशीरहाट, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर और दम दम शामिल हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि 1 जून को होने वाले मतदान के लिए कुछ संवेदनशील सीटों को एक साथ जोड़ दिया गया है, जिसमें बशीरहाट और डायमंड हार्बर भी शामिल हैं। अन्य हिस्सों में मतदान के बाद सीएपीएफ कर्मियों की कोई कमी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: 23 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगी पूर्व CM की बेटी, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में है नाम