8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका द्वारा वॉन्टेड, कोविड 19 वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने का आरोपी चीनी हैकर इटली से गिरफ्तार

अमेरिका ने एक चीनी नागरिक पर कोरोना महामारी के दौरान कोविड 19 वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने का आरोप लगाया था, जिसे अब इटली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 10, 2025

chinese hacker arrested from italy

Chinese hacker arrested in Italy (Photo- Represented)

इटली के अधिकारियों ने अमेरिका द्वारा वॉन्टेड एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति पर कोरोना महामारी के दौरान अमेरिका से कोविड 19 वैक्सीन से जुड़ी खुफिया जानकारी चुराने का आरोप था। अमेरिका के अनुसार यह व्यक्ति एक सरकारी-प्रायोजित हैकिंग समूह का हिस्सा था, जिसने 2020 की शुरुआत के दौरान, जब कोविड अपने चरम पर था, अमेरिका से COVID-19 वैक्सीन के रहस्य चुराए थे। अमेरिका के जू ज़ेवेई नामक इस आरोपी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद उसे इतालवी अधिकारियों ने मिलान के माल्पांसा हवाई अड्डे से 3 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

अमेरिकी अदालत ने लगाए नौ आरोप

33 वर्षीय ज़ेवेई पर एक अमेरिकी अदालत ने नौ आरोप लगाए गए हैं। ज़ेवेई पर चीन के मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी के लिए काम करते हुए COVID-19 के टीके, इलाज और जांच पर शोध कर रहे अमेरिकी विश्वविद्यालयों, इम्यूनोलॉजिस्ट (प्रतिरक्षा वैज्ञानिकों) और वायरोलॉजिस्ट (विषाणु वैज्ञानिकों) को निशाना बनाने का आरोप है। चार्जशीट में ज़ेवेई के अलावा झांग यू नामक एक अन्य आरोपी का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल चीन में है।

हाफनियम नामक चीनी समूह का हिस्सा है जेवेई

अमेरिका के अनुसार, ज़ेवेई हाफनियम नामक एक चीनी सरकारी संरक्षण प्राप्त हैकिंग समूह का हिस्सा है। इस समूह पर 2021 में माइक्रोसॉफ्ट के ईमेल सॉफ्टवेयर में घुसपैठ करके बड़े पैमाने पर जासूसी अभियान चलाने का आरोप लगा था।

टेक्सास प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरु

गिरफ्तारी के बाद, मंगलवार को ज़ेवेई को मिलान की एक अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे अमेरिकी न्याय विभाग ने टेक्सास प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी। ज़ेवेई पर टेक्सास में वायर धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और हैकिंग से जुड़े आरोप हैं। इटली के न्याय मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका ने रोम को ज़ेवेई के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा है।

चीन ने दी यह प्रतिक्रिया

वाशिंगटन डीसी में मौजूद चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यु ने जेवेई की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, पहले भी कई बार इस तरह की अफवाहें सामने आई है, लेकिन चीन इस मामले पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुका है। उन्होंने आगे कहा कि, चीन की वैक्सीन रिसर्च और डवलपमेंट दुनिया में सबसे उन्नत है। इसलिए चीन को तथाकथित चोरी के ज़रिए टीके हासिल करने की न तो ज़रूरत है और न ही उसका ऐसा कोई इरादा है।