scriptWaqf Bill: जगदंबिका पाल होंगे JPC के चेयरमैन, कमेटी में 31 सदस्य मौजूद | waqf bill act bjp jagdambika pal will be chief of jpc panel on waqf amendment bill | Patrika News
राष्ट्रीय

Waqf Bill: जगदंबिका पाल होंगे JPC के चेयरमैन, कमेटी में 31 सदस्य मौजूद

Waqf Bill: लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024’ पर विस्तार से विचार करने के लिए बनाए गए जेपीसी के चेयरमैन होंगे। जगदंबिका पाल को 31 सांसदों वाली जेपीसी का चेयरमैन बनाया गया है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 11:11 am

Paritosh Shahi

Waqf Bill JPC Chief
Waqf Bill: भाजपा के लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024’ पर विस्तार से विचार करने के लिए बनाए गए जेपीसी के चेयरमैन होंगे। पाल को 31 सांसदों वाली जेपीसी का चेयरमैन बनाया गया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में समाप्त हुए संसद के सत्र में वक्फ कानून में बदलाव लाने के लिए लोकसभा में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024’ पेश किया था। विपक्षी दलों और एनडीए गठबंधन में शामिल टीडीपी की मांग को मानते हुए सरकार ने इस बिल को जेपीसी में भेजना स्वीकार कर लिया। किरेन रिजिजू ने इस विधेयक को जेपीसी में भेजने का प्रस्ताव सदन में रखा था। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसदों को इस 31 सदस्यीय जेपीसी में शामिल किया गया है।
Waqf Board JPC 31 member list

31 सदस्य शामिल

लोकसभा से जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके. अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिब्बुल्लाह, कल्याण बनर्जी, ए. राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलु, दिलेश्वर कामत, अरविंद सांवत, एम सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी सहित कुल 21 सांसदों को जेपीसी में शामिल किया गया है।
वहीं, राज्यसभा से बृज लाल, मेधा विश्राम कुलकर्णी, गुलाम अली, राधा मोहन दास अग्रवाल, सैयद नसीर हुसैन, मोहम्मद नदीमुल हक, वी. विजयसाई रेड्डी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, संजय सिंह और डी. वीरेंद्र हेगड़े सहित 10 सांसदों को इसमें जगह दी गई है। इस विधेयक पर विचार करने के बाद जेपीसी को संसद के अगले सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Hindi News/ National News / Waqf Bill: जगदंबिका पाल होंगे JPC के चेयरमैन, कमेटी में 31 सदस्य मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो