7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हम गुलाम नहीं हैं जो धमकी के आगे झुक जाएंगे’, स्टालिन का अमित शाह पर निशाना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। स्टालिन ने कहा है कि हम झुकने वाले गुलाम नहीं हैं, हमें डराने की कोशिश बेकार है।

2 min read
Google source verification

MK Stalin targets Amit Shah: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि नीट परीक्षा, तीन-भाषा नीति, वक्फ कानून संशोधन और परिसीमन जैसे मुद्दों को उठाना 'ध्यान भटकाने' की कोशिश नहीं, बल्कि राज्यों के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर डीएमके जनता का ध्यान भटका रही है, तो अमित शाह को इन मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता को स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

'तमिलनाडु दिल्ली के नियंत्रण में नहीं है'

चेन्नई में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु केवल अपने हक की नहीं, बल्कि पूरे देश के राज्यों के अधिकारों की बात करता है। उन्होंने कहा, क्या राज्यों के अधिकार मांगना गलत है? तमिलनाडु दिल्ली के नियंत्रण में नहीं है, और न ही कोई शाह हम पर राज कर सकता है।

'2026 में केवल द्रविड़ मॉडल की सरकार बनेगी'

स्टालिन ने अमित शाह के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें शाह ने 2026 में तमिलनाडु में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया था। उन्होंने कहा, छापेमारी, राजनीतिक तोड़फोड़ और धमकी देने का जो फॉर्मूला आपने बाकी राज्यों में अपनाया है, वह तमिलनाडु में नहीं चलेगा। 2026 में केवल द्रविड़ मॉडल की सरकार बनेगी।

बीजेपी और केंद्र सरकार पर बोला हमला

मुख्यमंत्री स्टालिन ने भाजपा और केंद्र सरकार पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने तमिल भाषा और तमिल संस्कृति का अपमान किया है। स्टालिन ने पूछा, क्या केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिल को असभ्य नहीं कहा था? क्या एक और मंत्री ने तमिलों को बम धमाकों से जोड़ने की कोशिश नहीं की? और क्या आपने इसके लिए माफी मांगी?

यह भी पढ़ें- UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल हुई भगवद गीता और नाट्यशास्त्र, PM मोदी ने बताया गर्व का क्षण

'हम झुकने वाले गुलाम नहीं हैं'

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ओडिशा के पुरी मंदिर की चाबियों को तमिलनाडु में छिपाए जाने की बात कहकर तमिलों पर संदेह जताया, जो बेहद अपमानजनक है। स्टालिन ने भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “आप अपने गठबंधन में ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं जो आत्मसम्मान नहीं रखते और जो विश्वासघाती हैं। लेकिन तमिलनाडु की धरती वीरता, आत्मगौरव और सम्मान से भरी हुई है। हम झुकने वाले गुलाम नहीं हैं, हमें डराने की कोशिश बेकार है।”

मुख्यमंत्री के इस बयान ने एक बार फिर केंद्र बनाम राज्य की बहस को हवा दे दी है और आगामी 2026 विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है।