30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर भारत में ठंड का कहर: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ानें बाधित, कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert: दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत कंपकंपाती ठंड से हुई। दिल्ली के साथ आसपास के राज्यों को भी कोहरे की चादर ने ढक लिया। कम विजिबिलिटी के कारण सड़क से लेकर हवाई यातायात काफी प्रभाावित हुआ है।

2 min read
Google source verification
flights99.jpg

Wather Forecast Update : उत्तर भारत में सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और शीतलहर की वजह से मैदानी इलाकों में कंपकंपा देने वाली सर्दी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। शून्य दृश्यता के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सर्दी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी के तेवर और तेज हो होने वाले है।


दिल्ली में फ्लाइट पर मौसम की मार

राजधानी में सोमवार को घने कोहरे की चादर में लिपटी रही, इससे दृश्यता शून्य हो गई और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में बाधाएं आईं। आईएमडी ने एक रिपोर्ट जारी कर संकेत दिया कि सुबह हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया हुआ था, सभी रनवे पर रनवे विज़ुअल रेंज (आरवीआर) 125 से 175 मीटर के बीच दर्ज की गई थी। इसने टेकऑफ़ और लैंडिंग दोनों के लिए सीएटी आईआईआईबी संचालन के कार्यान्वयन को मजबूर किया।


घने कोहरे के कारण देर से उड़ान भर रहे हैं विमान

एक्स पर एक पोस्ट में आईएमडी ने बताया कि आज भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे से दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता के साथ बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। सभी आरडब्ल्यूवाई 125 से 175 मीटर पर आरवीआर और संचालन सीएटी आईआईआईबी के तहत हैं। सूत्रों के अनुसार, खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी हुई और उन्हें डायवर्ट किया गया।



कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी

पहाड़ों पर हिमपात जारी है। कश्मीर में भीषण शीत लहर के कारण सोमवार को न्यूनतम तापमान जीरो से कई डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर शहर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 2.6 और शून्य से 4.3 डिग्री नीचे था।

यह भी पढ़ें- School Holiday: राजस्थान, हरियाणा सहित इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टी, जानिए कहां कितने दिन रहेंगे बंद


कारगिल में माइनस 8.1 तापमान

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 6.7 और कारगिल में माइनस 8.1 रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 7.3, कटरा में 8.1, बटोट में 5.9, भद्रवाह में 2.4 और बनिहाल में 6.2 रहा। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, यहां 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की सीमापार से 5 दिन में 3 साजिश, राजौरी से बारामूला तक दहलाई घाटी