
मौसम की बिगड़ी चाल, कोहरे को देख रेलवे अलर्ट, 314 ट्रेन की रद्द 25 ट्रेनों का बदला समय
Railway Alert भारतीय रेलवे बिगड़ते मौसम को देख अलर्ट है। घने कोहरे को देखते हुए मंगलवार को भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द कर दी है। इसके साथ ही 25 ट्रेनों का समय बदला और 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। रेलवे ने बताया कि, देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली 10 ट्रेन लेट चल रही हैं। खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने मंगलवार को 314 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें झारखंड एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल हैं, जो मंगलवार को नहीं चलेंगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, मंगलवार को 275 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं 39 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके साथ ही 25 ट्रेनों का समय भी बदला गया है। इसके अलावा मंगलवार को 8 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।
39 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द
भारतीय रेलवे के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उन प्रमुख ट्रेनों में फरुखनगर - दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सराय रोहिल्ला - फरुखनगर, हावड़ा जंक्शन - नई दिल्ली, पठानकोट - जौलमुखी रोड, धुरी जंक्शन - बठिंडा, आसनसोल - बोकारो स्टील सिटी, प्रतापगढ़ जंक्शन - वाराणसी शामिल हैं। कानपुर सेंट्रल - नई दिल्ली, विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर - आनंद विहार टर्मिनल, महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली - गया जंक्शन, कुंभ एक्सप्रेस देहरादून - हावड़ा, शान ए पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली - अमृतसर जंक्शन, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल हटिया और लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी ट्रेनें भी रद्द हैं।
24 से 26 जनवरी के बीच बारिश का मौसम अलर्ट
वैसे मौसम के अलर्ट के अनुसार, 24 से 28 जनवरी के बीच लद्दाख, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और कुछ भारी जगहों पर बारिश हो सकती है। आज से 26 जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। सुरक्षा पूर्वक ट्रेन संचालन में मौसम का बेहद महत्व है।
Updated on:
24 Jan 2023 12:13 pm
Published on:
24 Jan 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
