14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरेगा पारा! इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले सप्ताह दस्तक देगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम और ठंडा रहने का अनुमान जताया गया है। तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

IMD weather update: देश के विभिन्न राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ लोगों को सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। यही वजह है कि लोगों ने गर्म कपड़े निकालना भी शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम और ठंडा रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है।


कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में अगले गुरुवार को अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा और हिमपात होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र मंगलवार को कहा कि 2-3 नवंबर को आम तौर पर बादल छाए रहने और चार से छह नवंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

0.8 डिग्री पर पहुंचा श्रीनगर का तापमान

जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर मौसम फिलहाल साफ है और कल तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 3.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.8 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 3.1 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में 4.8 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, आतंकियों ने की एसडीपीओ की हत्या

तेलंगाना में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार

तेलंगाना में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 31 अक्टूबर से पांच नवंबर तक शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई। रविवार और आज की दरमियानी रात को मेडक में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


इन राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम
उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी के आसार जताए गए है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बूंदाबादी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में भी धीरे-धीरे तापमान गिरावट देखने को मिल रही है।