6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: इन राज्यों में 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट जारी

weather forecast update : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने वाली है। IMD ले इस दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

3 min read
Google source verification
weather forecast update

weather forecast update

Weather forecast update : देशभर में छाए मानसून से कहीं झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां भारी बारिश की वजह से हाल बेहाल है। यहां वज्रपात, भूस्खलन और बाढ़ जैसी कुदरती आफत से कहर टूटा है। वहीं, कुछ राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इन लोगों को बेसब्री से बारिश का इंतजार है। आज भी कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। कई जगह सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने वाली है। IMD ले इस दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश के साथ चलेगी तेज हवा
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश समेत ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आने वाले पांच दिनों में जम कर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ आंधी तुफान भी आएगा। सरकार द्वारा सभी सावधानियां पहले से ही बरती जा रही हैं। लोगों को बारिश के दौरान समुद्र तटों से दूरी बनाने को कहा गया है। मौसम विभाग ने दक्षिणी तेलंगाना में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक, केरल, कर्नाटक, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए भी इसका अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट पर मुंबई
महाराष्ट्र में बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए मुंबइ्र रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कोकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के साथ विदर्भ, मराठवाडा में भी तेज बारिश हो सकती है। 9 जुलाई तक रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में 8 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और ठाणे 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग सुझाव

गोवा में रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद
गोवा में भी भारी बारिश की वजह से लोगों का बूरा हाल है। मौसम विभाग ने गोवा के लिए रेड अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने पहली कक्षा से 8 तक के छात्रों के लिए 8 और 9 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।

बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी
इस बीच, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने एमपी के आठ जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश से ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक की सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात पूरी तरह ठप रहा। नदी-नाले उफान पर हैं। बीते दो दिनों में बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- पहाड़ पर बारिश, नदी में आई बाढ़ से थम गए वाहन, घंटों होना पड़ा परेशान

दिल्ली में भी होगी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में तो गर्मी के साथ उमस से लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के अनुमान, जल्द ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। बुधवार और गुरुवार को मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि दिल्ली में बारिश होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिछले कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

इन राज्यों में बारिश बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश समेत ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आने वाले पांच दिनों में जम कर बारिश हो सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को महाराष्ट्र के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। गुजरात, महाराष्ट्र, मप्र, हिमालच प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का दौर जारी है।