26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: यूपी-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में आज भी होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी

Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली, यूपी-बिहार, एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड आदि के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
weather_update_484.jpg

weather update देश मे बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले गर्मी और उमस ने लोगों को काफी परेशान कर रखा था। कुछ जगह भारी बारिश होने के कारण कॉलोनियों में पानी भर गया है तो कुछ जगह सड़के जलमग्न हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में राहत मिलनी नजर नहीं आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली, यूपी-बिहार, एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड आदि के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ आंधी और तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

Monsoon Alert पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में खूब बारिश होने वाले है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून सहित आठ जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ तीन दिनों से बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से कई जगह बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने 13 से 17 सितंबर तक हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार, अंडमान नीकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटी आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।