7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: नवंबर में भी सिर्फ सुबह-शाम पड़ रही हल्की सर्दी, जानिए कब से बदलेगा मौसम

Weather winter Alert: मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि नवंबर किस तारीख से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। जिससे सर्दी का असर और तेज होगा।

2 min read
Google source verification
IMD Winter Season Weather Update 2024

IMD Winter Season Weather Update 2024

Weather Report: नवंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है। लगभग एक सप्ताह गुजरने के बाद उत्तर भारत में दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। सर्दी का असर अभी केवल सुबह-शाम के वक्त की देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है। केरल, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु, माहे में भारी और मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर में अगले 2 दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। जिससे सर्दी का असर और तेज होगा।

इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड

UP में ठंड ने दस्तक दे दी है और यहां पश्चिमी के तराई क्षेत्र और पूर्वी भाग में कुछ जगहों पर कोहरा छाया नजर आया। इसी तरह राजस्थान,MP, बिहार, झारखंड में सुबह-शाम हल्की ठंड़ शुरू हो गई है। इन राज्यों में 10 नवंबर के बाद ठंड और बढ़ेगी।

दिल्ली के 17 इलाकों में AQI 400 पार

IMD के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 18 डिग्री रह सकता है। 9-13 नवंबर के बीच तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। दिल्ली में आज का मौसम देखें तो यहां सुबह के वक्त प्रदूषण के कारण स्मॉग नजर आया है और आज सुबह 6 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 384 दर्ज किया गया। इस दौरान 17 इलाकों का AQI 400 पार पहुंच गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ें: किसी संस्थान को क्यों मिलता है अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी का दर्जा, कौन तय करता है इसके नियम-कायदे?