Weather Updates : हिमाचल के शिमला-मनाली-नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी, 15 नवम्बर को शीत लहर का मौसम अलर्ट
देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला-मनाली-नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी से रोहतांग दर्रा बंद हो गया। प्रदेशभर में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। जिस वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए सोमवार को बर्फबारी व बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला का न्यूनतम तापमान 8.0 जबकि नारकंडा में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि, सोमवार को पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा। पर 15 नवम्बर को मौसम साफ रहने के अनुमान हैं, पर शीत लहर बढ़ेगी।