
Weather Updates : मौसम विभाग का दिल्ली में तीन दिन 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट
मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम की चाल कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी मौसम वासंती हो जाता है। न सर्दी और न ही गर्मी। पर कभी भारी गर्मी भी अपना असर दिखा रही है। शनिवार को तो मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, 5 मार्च से 9 मार्च के बीच चार दिन आसमान में हल्के बादल मंडराएंगे। सफर के अनुसार, अगले 3 दिनों तक दिल्ली में हवाओं की रफ्तार 20 से 22 किमी प्रति घंटा के आसपास रहेगी। वैसे रविवार को आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी है। पर शनिवार शाम भी तेज और ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। तो ऐसा अनुमान है कि, शनिवार रात और रविव्ज्ञश्र सुबह तापमान कम रहे। और मौसम ठंडा बना रहे। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहें या फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। तो इस वजह से गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जगहों पर झमाझम बारिश और हिमपात होने के आसार पक्के हैं। अगले दो-तीन दिन बाद यहां मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। अभी भी ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का दौर जारी है।
इस साल भीषण गर्मी और लू का अनुमान
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार कर चुका है। मार्च के पहले हफ्ते में ही मई जैसा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले एक सप्ताह में गर्मी के बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 15 से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस पैटर्न को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भीषण गर्मी और लू चल सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के राज्यों में भी पारा सामान्य से ऊपर है।
राजस्थान के 14 जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, जोधपुर के अलावा चार व पांच मार्च को अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर डिवीजन के जिलों में भी मौसम बदलेगा। कुल 14 जिलों में बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, उत्तर भारत में सक्रिय बंगाल की खाड़ी में बना एक एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक न्यू वेदर सिस्टम ला रहा है।
Updated on:
04 Mar 2023 07:10 pm
Published on:
04 Mar 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
