Weather Updates : उत्तराखंड के दारमा घाटी में ताजा हिमपात, खुशी से खिले चेहरे
उत्तराखंड में लगातार मौसम ठंडा होता जा रहा है। उत्तराखंड में गुरुवार को बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का अलर्ट था कि, 11 नवम्बर को पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी होगी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के दारमा घाटी में ताजा हिमपात हुआ।धारचूला दारमा और व्यास घाटी में छह इंच हिमपात हुआ। चीन सीमा से सटी अंतिम चौकियों में तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंच गया है। मुनस्यारी की चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शाम के समय बूंदाबांदी हुई।