
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के दुर्गापुर (Durgapur) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन ( Durga Immersion ) कर घर लौट रही भीड़ पर एक अज्ञात समूह ने देशी बम (Bomb Attack ) से हमला कर दिया।
बम की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। यह हमला उस वक्त हुआ जब दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में लोग दुर्गा विसर्जन करके लौट रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर हमला करके मौके से फरार हो गए।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शनिवार देर रात दुर्गा विसर्जन कर घर लौट रही भीड़ पर एक अज्ञात समूह ने देसी बम से हमला कर दिया गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। एसीपी ध्रुबज्योति मुखर्जी के मुताबिक इस हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस टीमें बनाई गई हैं।
इस वजह से हुआ झगड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों गुटों में झगड़ा शराब भुगतान को लेकर हुआ था। बताया जा रहा है कि एक गुट दुर्गा विसर्जन के बाद लौट रहा था।
इसी बीच दूसरा गुट आया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया और मारपीट शुरू हो गई।
मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट ने बम से हमला कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस किसी भी तरह की बमबाजी से इनकार कर रही है।
Published on:
17 Oct 2021 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
