6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी हिंसा देखना SEC का कार्य, टीएमसी सांसद सौगत रॉय बोले – चुनावों की घोषणा के बाद राज्यपाल का कोई रोल नहीं

West Bengal Panchayat Elections पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में राज्यपाल सीबी आनंद एक्शन में नजर आ रहे हैं। भांगड़ के बाद राज्यपाल ने कैनिंग का दौरा किया। साथ ही राज्यपाल ने हिंसा के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी दी। इस पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, चुनावों की घोषणा के बाद राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं होती है।

2 min read
Google source verification
saugata_roy.jpg

टीएमसी सांसद सौगत रॉय

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा के खिलाफ राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने भांगड़ के बाद कैनिंग का दौरा किया। और हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में राज्यपाल के अधिक एक्टिव होने पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, टीएमसी के 3 लोग मारे गए हैं ... कानून और व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन है, यह राज्यपाल का काम नहीं है। चुनावी हिंसा को देखना राज्य चुनाव आयुक्त का काम है। चुनावों की घोषणा के बाद राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं होती है।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से विपक्षी पार्टियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ ममता बनर्जी सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। दोनों ने संयुक्त रूप से याचिका दायर कर आदेश को चुनौती दी है। वहीं, इस मामले में राज्य के गवर्नर भी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पूरी जानकारी के साथ राज्य चुनाव आयोग के कमिश्नर को तलब किया है।




हाईकोर्ट ने केंद्रीय बल तैनात करने का दिया आदेश


इससे पूर्व राज्य चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए सिर्फ 7 दिन (9 जून से 15 जून तक) का समय दिया था। कलकता हाई कोर्ट ने गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव के लिए 48 घंटे के भीतर पूरे पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनात करने का निर्देश दिया था। इस आदेश का सरकार विरोध कर रही है। वहीं, विपक्ष ने केंद्रीय बलों की तैनाती का समर्थन किया है। चुनावों के पर्यवेक्षक के रूप में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को नियुक्त किए जाने की मांग को हाई कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें - Video : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नामांकन में झड़प, कहीं पथराव तो कहीं चलीं गोलियां

चुनाव आयुक्त को राजभवन किया तलब

बंगाल राज्यपाल ने पंचायत चुनाव हिंसा पर एक आपातकालीन बैठक के लिए राज्य चुनाव आयुक्त को राजभवन में बुलाया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने चुनाव पूर्व हिंसा पर विस्तृत चर्चा के लिए एसईसी को बुलाया है।

यह भी पढ़ें - West Bengal : AISF विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अमित शाह को लिखा पत्र, जान का खतरा बताते हुए केंद्रीय सुरक्षा की मांग की

आठ जुलाई को वोटिंग होगी, 11 जुलाई को गिनती

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होंगे। एक ही बार में मतदान पूरा कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 20 जून को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख तय की गई है। वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : न लड़ने के ऐलान के बावजूद AAP के 13 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, पार्टी हैरान कैसे मिला प्रमाणपत्र