23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई ने एक और तृणमूल विधायक को किया गिरफ्तार

West Bengal Teacher Recruitment Scam पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की आंच में एक और सत्ताधारी पार्टी का विधायक झुलस गया है। तृणमूल कांग्रेस विधायक जीबन कृष्णा साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार होने वाले जीबन कृष्णा साहा तीसरे विधायक हैं।

2 min read
Google source verification
jiban_krishna_saha.jpg

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सीबीआई ने एक और तृणमूल विधायक को किया गिरफ्तार

Jiban Krishna Saha Arrested पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले सत्ताधारी पार्टी के एक और विधायक जीबन कृष्णा साहा को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई अफसर बरवान विधायक जीबन कृष्णा साहा को कोलकाता ला रहे हैं, जहां उन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जीबन कृष्णा साहा तीसरे तृणमूल कांग्रेस विधायक हैं, जिन्हें भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सीबीआई का यह पहला मामला है। पिछले साल जुलाई में मामले की समानांतर जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। इसके अतिरिक्त 2022 में, ईडी ने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया, जो नदिया जिले के पलाशीपारा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं।

सीबीआई ने बरामद किए कई दस्तावेज

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि, जीबन कृष्णा साहा के आवास पर छापे और तलाशी अभियान के माध्यम से, केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में 3,200 उम्मीदवारों की भर्ती के बारे में कागजी और डिजिटल दोनों तरह के दस्तावेज बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें - ममता पर बरसे अमित शाह,बोले - भतीजे को सीएम बनाना दीदी का लक्ष्य पर अगला सीएम भाजपा का होगा

मोबाइल फोन तालाब में फेंके, एक मिला दूसरा गुम

जब छापेमारी चल रही थी, तब जीबन कृष्णा साहा ने अपने दो मोबाइल फोन भी अपने आवास के बगल के एक तालाब में फेंक दिए। हालांकि सीबीआई के अधिकारी एक फोन को ट्रैक करने में सक्षम थे, लेकिन दूसरा गायब है।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस सांसद का ममता बनर्जी पर हमला, बोले-मोदी जी गुस्सा हो जाएंगे इसलिए भारत जोड़ो यात्रा पर कुछ नहीं बोलीं

कौशिक घोष से पता चला जीबन कृष्णा साहा की संलिप्तता

अपनी जांच के दौरान और गिरफ्तार और निष्कासित युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान, केंद्रीय एजेंसी के जासूस कौशिक घोष नामक एक स्थानीय एजेंट के संपर्क में आए। सूत्रों ने कहा कि, कौशिक घोष मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद जिले में एक एजेंट के रूप में काम करते थे और उनका काम मुख्य रूप से सरकारी स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए मोटी रकम देने के इच्छुक उम्मीदवारों की व्यवस्था करना था। कौशिक घोष से सीबीआई को घोटाले में जीबन कृष्णा साहा की संलिप्तता के बारे में पता चला।

यह भी पढ़ें - बंगाल की सियासत में उबाल, TMC और BJP ने शुरू की एकदूसरे की घेरेबंदी