
Vinesh Phogat on PM Narendra Modi: WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में पहलवान विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। विनेश का साफ़ कहना है की केंद्र सरकार भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ और उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है। इसिलए वो गिरफ्तार नहीं हो पा रहा। विनेश ने आगे कहा - यह मुद्दा इतना बड़ा बन चुका है, देश के लिए खेलने वाले पहलवान इतने दिनों से अपना सबकुछ छोड़ धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द नहीं बोला है, मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं।
खेलमंत्री मोबाइल में व्यस्त थे
आगे विनेश ने बताया की 7 जून को जब धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ खेलमंत्री बैठक कर रहे थे, तो उनका ध्यान हमारी ओर था हीं नहीं। वो हमारी चिंताएं सुनने के बजाए अपने मोबाइल में व्यस्त थे। उन्हें हमारी शिकायतें सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। बता दें कि, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही पहलवानों से बात की थी। जिसमें भरोसा दिया था कि 15 जून को केस की चार्जशीट पेश होगी और 30 जून तक हर हाल में WFI के चुनाव करा लिए जाएंगे।
15 जून के बाद बड़ा फैसला लेंगे
विनेश फोगाट ने आगे कहा कि खेलमंत्री के कथन अनुसार अब हम चार्जशीट का इंतजार कर रहे हैं। अगर उसके बाद भी बृजभूषण पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है, तो इसी रात को यानी (15 जून) मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।
अगर सरकार हमें दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने का इजाजत नहीं देगी तो हम रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। विनेश फोगाट ने आगे सिंह पर आरोप लगते हुए कहा कि ट्रेनिंग कैंप और टूर्नामेंट में बृजभूषण युवा महिला पहलवानों को अकेला पाकर छूने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करते थे। ऐसा बार-बार होता था। लेकिन डर की वजह से सब चुप रह जाते थे।
बृजभूषण सिंह एक ताकतवर आदमी हैं। उनपर इतने घिनौने आरोप लगे हैं फिर भी वो वह हर जगह घूम रहे हैं, रैली कर रहे हैं और हमें घर बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कई शिकायतों के बाद भी हमारी बात कोई सुन ही नहीं रहा था, मजबूरन हमें सार्वजनिक प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि देश को पता चले कि संघ के चीफ देश के शीर्ष पहलवानों से कैसा व्यवहार करते हैं।
दिल्ली पुलिस एक्शन में, 3 देशों से मांगी मदद
पूर्व चीफ सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के केस में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में दिख रही है। इंटरनेशनल रेफरी जगबीर और फिजियोथेरेपिस्ट से गवाही लेने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने 3 देश कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया से जांच में मदद मांगी है। इनके कुश्ती संघों को नोटिस भेजकर उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि, पहलवानों ने सिंह पर 2016 और 2022 में मंगोलिया में और 2018 में इंडोनेशिया में गलत तरीके से व्यवहार का आरोप लगाया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 2 महिला पहलवानों को नोटिस भेजकर यौन शोषण के फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत मांगे हैं। इसमें उनके होटल में रहने से लेकर रूममेट्स तक के बारे में सबकुछ पूछा गया है।
यह भी पढ़ें: 'महिला रेसलर्स को कोठी पर बुलाते थे', बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक और बड़ी गवाही
यह भी पढ़ें: मणिपुर में शांति की हर कोशिश नाकाम, नेताओं ने शांति समिति में शामिल होने से किया इनकार
Published on:
12 Jun 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
