7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भाजपा जो ‘कमिटमेंट’ करती है, उसे पूरा भी करती है, CAA के लागू होने पर बोले सम्राट चौधरी

Bihar: बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो 'कमिटमेंट' करती है तो उसे पूरा भी करती है।

 Whatever 'commitment' BJP makes, it also fulfills it, said Samrat Chaudhary on the implementation of CAA.

बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो 'कमिटमेंट' करती है तो उसे पूरा भी करती है। बिहार भाजपा के शहीद जुब्बा सहनी की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जुब्बा सहनी ने भारत के निर्माण और आजादी के लिए प्राणों की आहुति दे दी। आज कोई ऐसे कार्यों की सोच भी नहीं सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रेष्ठ भारत बनाने का सपना देखा

उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित बिहार की कल्पना की है और श्रेष्ठ भारत बनाने का सपना देखा है। इसके बाद गरीबों के कल्याण का काम शुरू किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जो कमिटमेंट करती है, उसे पूरा भी करती है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्षों पूर्व अखंड भारत का सपना देखा और संकल्प लिया था, जब देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कमिटमेंट किया, वह पूरा भी किया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कमिटमेंट किया, वह पूरा भी किया। साल 2014 में भाजपा ने 530 संकल्प लिए थे, जिसमें से 529 संकल्पों को पूरा किया। 2019 के चुनाव के दौरान 234 संकल्प लिए गए, जिसमें से अभी तक 222 पूरा किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएए कानून को भी लागू करने की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसद का MMS वायरल, पार्टी बोली वीडियो देखकर करेंगे फैसला