17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा की सुरक्षा में चूक करने वाले मास्टरमाइंड का वाट्सएप चैट लीक, साथी को भेजा था ये मैसेज

lok sabha security breach: दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चूक मामले में अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले के 6 ठे आरोपी और घटना के मास्टरमाइंड ललित की तलाश में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
lok sabha security breach

लोकसभा की सुरक्षा चूक मामले पुलिस ने अब तक एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 6ठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ललित लोकसभा के बाहर मौजूद जब आरोपी नीलम नारेबाजी कर रही थी। इस दौरान उसने नारेबाजी का वीडियो भी बनाया था। अब सोशल मीडिया पर ललित की वाट्सएप चैट लीक हो रही है। लीक चैट में देखा जा सकता है कि आरोपी किसी को घटना का वीडियो सेंड किया है और फरार हो गया।

कार्यवाही के दौरान नीचे कूदे थे दो शख्स

बता दें कि बुधवार दोपहर संसद की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए। इनमें से एक स्पीकर की कुर्सी की ओर बढ़ने लगा, जबकि दूसरा अपने जूते से एक कनस्तर निकालकर पीले रंग की गैस छोड़ने लगा। इस दौरान लोकसभा के अंदर मौजूद सासंदों ने आरोपियों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली, किसान आंदोलन से भी है नाता

सरकार का ध्यान खींचने के लिए घटना को दिया अंजाम

पकड़े गए आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने ये कामविभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया है। आरोपियों ने बताया है कि उनका उद्देश्य बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर सरकार को ध्यान दिलाना था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं ताकि यह पता लग सके कि इन आरोपियों को किसी संगठन ने निर्देशित किया था या नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘उसे फांसी दे दीजिए...',लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर के पिता ने कही ये बात