8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बहाल हुई WhatsApp की सर्विस, करीब डेढ़ घंटे तक सर्वर डाउन होने से काम नहीं कर रहा था व्हाट्सऐप

WhatsApp Server Down: व्हाट्सएप की सर्विस अब बहाल हो गई है। देश के कई हिस्सों में लोग व्हाट्सएप पर मैसेज भेज पा रहे हैं। सर्वर डाउन होने से करीब डेढ़ घंटे तक व्हाट्सएप ठप हो गया था।

2 min read
Google source verification
whatsapp_server_down.jpg

WhatsApp Server Down in India and many more Country

WhatsApp Server Down: सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सऐप WhatsApp का सर्वर अब सही हो गया है। देश के कई हिस्सों में लोग व्हाट्सएप से मैसेज भेज पा रहे हैं। इससे पहले सर्वर डाउन होने से व्हाट्स एप करीब डेढ़ घंटे तक बंद हो गई थी। इस कारण लोग न तो मैसेज भेज पा रहे हैं। न ही किसी को कॉल कर पा रहे हैं। व्हाट्सऐप WhatsApp के यूजरों की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में सर्वर डाउन होने से दुनिया भर के करोड़ों लोग परेशन चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद 12.29 मिनट से व्हाट्सऐप WhatsApp का सर्वर खराब हुआ। जो करीब डेढ़ घंटे बाद जाकर सही हुआ।

इस बीच करीब डेढ़ घंटे तक WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले लोग किसी को WhatsApp पर कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। व्हाट्सऐप के सर्वर को ठीक करने की कोशिशें लगातार जारी थी। व्हाट्सएप सर्वर पर मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप की सेवा बहान करने की कोशिश जारी है। सर्वर को ठीक करने का काम किया जा रहा है। अब मेटा ने व्हाट्सएप की सुविधा बहाल होने की जानकारी दी है।


WhatsApp डाउन होने की शिकायत लेकर लोग Twitter पर कर रहे हैं। जहां शिकायत के साथ-साथ लोग मीम्स को भी पोस्ट और शेयर कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि WhatsApp को हैक कर लिया गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से सर्वर डाउन होने की बात सामने आई है। मालूम हो कि भारत में WhatsApp के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पूरी दुनिया में व्हाट्सएप यूजरों की संख्या अरबों में है। जो इस परेशान चल रहे हैं।


उल्लेखनीय हो कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप हैं। लोग WhatsApp का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, सूचना, लोकेशन, नंबर सहित अन्य जानकारी साझा करने के लिए करते हैं। WhatsApp का सर्वर डाउन होने से ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।