scriptWho is Fm nirmala sitaraman's son in law pratik doshi very close to PM modi | जानिए कौन हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद और PM मोदी से क्या है कनेक्शन | Patrika News

जानिए कौन हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद और PM मोदी से क्या है कनेक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 12:57:15 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Nirmala Sitharaman’s son-in-law : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी बीते दिन बड़ी सादगी से उनके घर पर ही हुई। बेटी परकला वांगमयी की शादी में न कोई मंत्री और न ही कोई बड़ा नेता बुलाया गया था। समारोह में केवल करीबी लोग हीं शामिल हुए। सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी कौन हैं और प्रधानमंत्री मोदी से उनका क्या रिश्ता है, पीएम मोदी के साथ प्रतिक कब से हैं, आइए जानते हैं

जानिए कौन हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद और PM मोदी से क्या है कनेक्शन
जानिए कौन हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद और PM मोदी से क्या है कनेक्शन

Nirmala Sitharaman’s son-in-law : गुरुवार 8 जून 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी बड़ी सादगी से सम्पन्न हुई। बिना किसी शोर-शराबे या धूम धड़ाके के बेंगलुरु में एक सादा समारोह में परिकला वांगमयी, गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस फंक्शन में कोई बड़ा नेता या फेमस आदमी नहीं आया था। वित्त मंत्री ने शादी की सभी रस्में पूरी कीं और इस समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए। यह अपने आप में बेहद चौंकाने वाला मामला है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में ताकतवर पोर्टफोलियो संभालने वाली एक मंत्री की अपनी बेटी की शादी हो और सबकुछ इतनी सादगी से हो जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.