29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YouTube CEO: कौन हैं भारतवंशी नील मोहन जो बने YouTube के नए CEO, गूगल में भी कर चुके हैं काम

YouTube CEO: गूगल की मूल कंपनी Alphabet Inc ने बताया कि YouTube की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुसान वोजस्की ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। सुसान ने कहा कि वह अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं। उनके बाद भारतीय-अमेरिकी नील मोहन कंपनी की कमान संभालेंगे।

2 min read
Google source verification
neal mohan

neal mohan

YouTube CEO: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लीडरशिप में बड़ा बदलाव हुआ है। यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजस्की ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। वोजसिकी ने कहा कि वह अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं। वोजसिकी के बाद भारतीय-अमेरिकी नील मोहन कंपनी की कमान संभालेंगे। नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। YouTube से जुड़ने से पहले मोहन गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वीडियो विज्ञापन थे। वह 2015 में यूट्यूब के प्रमुख उत्पाद अधिकारी बने।


नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के शीर्ष पर भारतीय मूल के सीईओ की बढ़ती सूची में शामिल होंगे।


आपको बता दें कि नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। वे बीते काफी समय से सुसान वोजस्की के सहयोगी रहे। साल 2007 में DoubleClick अधिग्रहण के साथ गूगल में शामिल हुए। इसके बाद साल 2015 में मोहन को YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर का पद मिला। उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया। इनके अलावा नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।


नील मोहन ने कहा, वे इस महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए काफी उत्साहित हैं। एक नए भविष्य की आशा कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, धन्यवाद, सुसान वोजस्की, वर्षों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा है। आपने YouTube को रचनाकारों और दर्शकों के लिए एक असाधारण घर बना दिया है।


सुसान 9 साल बाद यूट्यूब के सीईओ के रूप में पद छोड़ रही हैं। वह गूगल में लगभग 25 साल रहीं। ‘वैरायटी’ रिपोर्ट के मुताबि सुसान गुरुवार को यूट्यूब स्टाफ को एक मेमो में अपने जाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि मैंने यूट्यूब के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से पीछे हटने और अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं पर केंद्रित एक नया अध्याय शुरू करने का फैसला किया है।