16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं आईपीएस रवि सिन्हा, जिन्हें सौंपी गई ‘रॉ’ की कमान

IPS Ravi Sinha appointed RAW chief : वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को 'रॉ' चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि सिन्‍हा मौजूदा चीफ सामंत गोयल, IPS (पंजाब 84) का स्थान लेंगे। सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
IPS Ravi Sinha appointed RAW chief

IPS Ravi Sinha appointed RAW chief

IPS Ravi Sinha appointed RAW chief : भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को नया प्रमुख मिला गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव कैबिनेट सचिवालय रवि सिन्हा छत्‍तीसगढ़ कैडर के IPS ऑफिसर हैं। अभी तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात हैं। एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।


सामंत गोयल की लेंगे जगह रवि सिन्‍हा

रवि सिन्‍हा मौजूदा चीफ सामंत गोयल, IPS (पंजाब 84) की जगह लेंगे। सामंत गोयल इस महीने के अंत में 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि सिन्हा उनकी जगह 2 साल तक इस पद की जिम्मेदारी निभाएंगे। सिन्हा की नियुक्ति चीन के साथ सीमा पर हालिया तनाव के बीच भारत के खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए की गई है।

कई उपलब्धियां रहीं सामंत गोयल के नाम

सामंत गोयल के रॉ चीफ रहने के दौरान कई उपलब्धियां भारत के नाम रहीं। उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था।

सीधी प्रधानमंत्री को होती है रॉ की रिपोर्टिंग

बता दें कि आईपीएस अधिकारी सिन्हा वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। यह पोस्ट स्पेशल सेक्रेटरी रैंक का है। अब उनकी पोस्टिंग RAW में चीफ के पद पर हुई है। राष्ट्रहितों के लिए ऑपरेशंस को RAW अंजाम देती है। रॉ की रिपोर्टिंग सीधी प्रधानमंत्री को होती है। इंदिरा गांधी की सरकार में 21 सितंबर 1968 में खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें- कौन हैं केरल कैडर के IPS अधिकारी नितिन अग्रवाल? जो बनाए गए BSF के नए महानिदेशक