
Who Is Tapan Kumar Deka Who Become New Director Of Intelligence Bureau
देश के नए डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस ब्यूरो तपन कुमार डेका होंगे। दरअसल किसी भी देश की सुरक्षा में इंटेलिजेंस ब्यूरो की अहम भूमिका होती है, क्योंकि देश पर उठने वाली हर आंख पर इनकी पैनी नजर होती है और समय रहते खुफिया एजेंसियां ही सबको अलर्ट करतीहैं। ऐसे में इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख के पद पर जिसकी नियुक्ति होती है उसके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। यही जिम्मेदारी अब तपन कुमार डेका को निभाना है। नए आइबी प्रमुख तपन कुमार डेका के लिए दायित्व नया है, लेकिन कार्यस्थल पुराना ही है। वह अभी तक आइबी के संचालन विंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह एनएसए चीफ अजित डोभाल के करीबी माने जाते हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन है तपन कुमार डेका...
देश के बड़े जासूसों में शुमार
तपन कुमार डेका असम के तेजपुर के रहने वाले है। वे 1988 बैच के हिमाचल के कैडर से IPS अधिकारी हैं। उनकी पहचान भारत के बड़े जासूसों के तौर पर होती है।
वर्ष 2012-15 के बीच वह कई देशों में भारत के लिए बतौर जासूस काम कर चुके हैं। अफसर बनने से पहले तपन डेका आल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के प्रमुख नेताओं में थे। उन्होंने असम आंदोलन में अहम भूमिका भी निभाई थी।
यह भी पढ़ें - गुजरात दंगाः जाकिया जाफरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, SIT की क्लीन चिट के खिलाफ याचिका खारिज
कश्मीर से लेकर सीएए तक हर बड़े मिशनों का हिस्सा
तपन कुमार डेका सरकार के कई बड़े मिशनों का हिस्सा रहे हैं फिर चाहे वो कश्मीर हो या फिर सीएए। वर्ष 2006 से 2012 तक वह नेशनल एंटी टेरर विंग और आल एंटी टेरर आपरेशन के प्रमुख भी रहे।
खास बात यह है कि, बीते वर्ष 24 जून को उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल डायरेक्टर का पद संभाला था। एक साल में उन्हें ब्यूरो का डायरेक्टर बना दिया गया।
आतंकवाद से निपटने का अनुभव
आइबी के आपरेशन डिवीजन को संभालने वाले तपन कुमार डेका को आतंकवाद से निपटने का खासा अनुभव है। इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) देश में अपनी गतिविधियों को लेकर चरम पर था तब वह आपरेशन के संयुक्त निदेशक थे।
वर्ष 2012 में नेपाल से यासीन भटकल की गिरफ्तारी और उसके बाद तहसीन अख्तर की गिरफ्तारी के बाद से उन्होंने इंडियन मुजाहिदीन को चरम से चरण पर ला खड़ा किया। उन्होंने आंतकवादी निरोधी समिति के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।
मिशन कश्मीर में मिला अहम रोल
आतंक के खिलाफ लड़ाई में डेका की बड़ी भूमिका रही है, यही वजह है कि, उन्हें वर्ष 2021 में कश्मीर में नई चुनौती से जीतने का काम सौंपा गया है।
खासतौर पर जब घाटी पर टारगेट किलिंग का दौर चल रहा था। इसके अलावा डेका ने सीएए के मामले को संभालने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें - दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी दफ्तरों में बंद होगा फिजिकल फाइल सिस्टम, जानिए कैसे चलेगा काम?
Published on:
25 Jun 2022 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
