7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: कौन होगा इंडिया ब्लॉक से नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री का चेहरा, राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

Rahul Gandhi on INDIA Bloc's PM Face: कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान राहुल गांधी से पूछा गया कि इंंडिया गठबंधन की ओर से पीएम उम्मीदवार कौन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_kharge.jpg

Rahul Gandhi on INDIA Bloc's PM Face: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया ब्लॉक, लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद अपना प्रधान मंत्री उम्मीदवार तय करेगा।

घोषणापत्र में राहुल-खड़गे का चेहरा

कांग्रेस के घोषणापत्र में शीर्ष पर इन दोनों नेताओं की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद राहुल गांधी या खड़गे को पीएम चेहरा बनाए जाने की अटकलें तेज हो गईं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से सवाल पूछा गया कि, ''2009 में घोषणापत्र पर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की तस्वीर थी। तब उनसे पूछा गया था कि पीएम का चेहरा कौन होगा, तो सोनिया गांधी ने घोषणापत्र में अपना चेहरा छिपा लिया था। इस बार किसका मुंह छुपाओगे?

जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, "इंडिया ब्लॉक ने निर्णय लिया था कि वे मिलकर एक वैचारिक चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद गठबंधन तय करेगा कि नेता और प्रधानमंत्री कौन होगा।"