19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, दारा क्यों हार गए घोसी का दंगल?

Ghoshi bypoll: अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव को मैनपुरी मॉडल पर लड़ा। चुनाव की कमान चाचा शिवपाल को दी। यानि बूथ मैनेजमेंट पर उनका जोर है।

less than 1 minute read
Google source verification
 why did Dara lose Ghosi riot even after BJP full emphasis

घोसी उपचुनाव को जीतने के लिए अखिलेश यादव ने जहां अपने चाचा शिवपाल को तो भाजपा ने अपनी पूरे मंत्रीपरिषद को एक तरह से मैदान में उतार दिया था। लेकिन अखिलेश के PDA के नारे के सामने बाबा का बुलडोजर नहीं चल पाया और कई दलों की सवारी कर चुके दारा को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि दारा के साथ पूरी भाजपा के खड़े होने के बूावजूद भी दारा घोसी का दंगल क्यों हार गए?

दारा पर लगा दलबदलू होने का टैग

इस उपचुनाव में BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान उसी सीट से हार गए, जहां पर वो 2022 में विधानसभा चुनाव जीते थे। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनका ऊपर दलबदलू होने का आरोप लगना था। इसके साथ ही दारा सिंह चौहान के खिलाफ वोटिंग पैटर्न घोसी में देखा गया। चौहान, निषाद और राजभर बूथों पर सपा को वोट मिले। बार बार दल बदलने से घोसी के लोगों में दारा के खिलाफ नाराजगी थी।

घोसी की जनता को समझ नहीं पाए BJP के शिल्पी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री,दो दर्जन,मंत्री,6 दर्जन विधायकों और दर्जनों संगठन शिल्पियों (बड़े ,छोटे,मझले)ने घोसी की चौहद्दी घेर दी थी लेकिन जनता को समझाने में नाकाम रहे। रही सही कसर भाजपा के सहयोगी दलों ने पूरी कर दी थी, उनका साफ़ कहना था कि सवर्ण वोटों की कोई ज़रूरत नहीं है,और भाजपा के सवर्ण वोट देने के लिए निकले नहीं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के नेता घोसी में - गमछा बंटेगा की नहीं,कितना बंटेगा,इस पर घंटों बैठक करते थे आखिर में गमछा भी नहीं बंट पाया।

ये भी पढ़ें: इन 10 वजहों से भाजपा ने बागेश्वर में पलट दी हारी हुई बाजी, जानिए कैसे हुए खेला!