scriptMurder In Madhubani : सिर पर सवार हुआ खून तो पति ने पत्थर से कूच कूच कर की सास,पत्नी और बच्ची की हत्या…दृश्य देख कर कांप गई पुलिस | Wife Murder: When the husband lost his temper, he killed his mother-in-law, wife and daughter by crushing them with a stone…the police was stunned to see the scene | Patrika News
राष्ट्रीय

Murder In Madhubani : सिर पर सवार हुआ खून तो पति ने पत्थर से कूच कूच कर की सास,पत्नी और बच्ची की हत्या…दृश्य देख कर कांप गई पुलिस

किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और सास से बहस हुई। इसके बाद सभी लोग सो गए थे। इसी दौरान पवन ने अपनी पत्नी सहित चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मधुबनीMay 11, 2024 / 11:23 am

Anand Mani Tripathi

बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने अपनी ससुराल में सास, पत्नी और दो मासूमों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दरभंगा के सदतपुर निवासी पवन कुमार शुक्रवार को अपनी ससुराल सूखेत गांव आया था।
इसी दौरान रात को किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और सास से बहस हुई। इसके बाद सभी लोग सो गए थे। इसी दौरान पवन ने अपनी पत्नी सहित चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों में आरोपी की सास प्रमिला देवी, पत्नी पिंकी देवी का अलावा उसकी दो बेटियां शामिल हैं। मृतक बच्चियों की उम्र चार साल और एक साल बताई जा रही है। आरोपी ने हत्या करने में पत्थर और जांता का उपयोग किया है।
झंझारपुर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पैसे की मांग कर रहा था, जिसे लेकर विवाद की बात बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Hindi News/ National News / Murder In Madhubani : सिर पर सवार हुआ खून तो पति ने पत्थर से कूच कूच कर की सास,पत्नी और बच्ची की हत्या…दृश्य देख कर कांप गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो