19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: क्‍या खरगे, अधीर रंजन और सोनिया गांधी अयोध्‍या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल?

Ram Mandir Ayodhya: क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है? अगर निमंत्रण मिल गया है तो क्या वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे?

2 min read
Google source verification
sonia_and_kharge.jpg

,,

Ram Temple consecration ceremony: अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। इस आयोजन में आमंत्रित किए जाने वालों की सूची धीरे-धीरे बाहर आ रही है और उनपर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही तब हुआ जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया। क्या मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे?

क्या प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता

सूत्रों के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन तीनों को निमंत्रण भेजा है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि खरगे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है और पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच. डी. देवेगौड़ा को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

विपक्ष के अन्य नेताओं का भी किया जाएगा आमंत्रित

यह संभावना जताई जा रही है कि ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ये निमंत्रण भेजे हैं और आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जा सकते हैं। ट्रस्ट ने बताया कि विभिन्न परंपराओं के श्रद्धेय संतों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है.

4 हजार संत भी आमंत्रित किए जा चुके

ट्रस्ट ने कहा है कि नए तीर्थ क्षेत्र पुरम (बाग बिजैसी) में एक ‘टेंट सिटी’ स्थापित की गई है जिसमें छह ट्यूबवेल, छह रसोई घर और 10 बिस्तरों वाला एक अस्पताल बनाया गया है। देश भर से लगभग 150 चिकित्सक इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं। ट्रस्ट ने कहा है कि समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संतों को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें - Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की चरण पादुका की तस्वीर, देख कर धन्य हो जाएंगे आप