30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महबूबा ने कहा- 370 की बहाली तक नहीं लड़ूंगी चुनाव, विश्वास बोले- बुआ, अंतिम सांस तक फैसले पर टिकी रहना

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा मुफ्ती की इस टिप्पणी के बाद कवि कुमार विश्वास ने कहा कि आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना।

2 min read
Google source verification
Mehbooba Mufti Kumar Vishwas

Mehbooba Mufti Kumar Vishwas

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर घाटी में लगी धारा 370 को बहाल करने का जिक्र किया है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि वो तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी जब तक घाटी में आर्टिकल 370 बहाल नहीं हो जाता है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर तंज कसा है। विश्वास ने ट्वीट पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के फैसला का हम दिल से स्वागत करते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना। बता दें कि अगस्त 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।


कुमार विश्वास ने मुफ्ती पर कटाक्ष किया

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनकी इस टिप्पणी के बाद कवि कुमार विश्वास ने जोरदार तंज कसा है। इसके बाद कुमार विश्वास ने मुफ्ती पर जोरदार कटाक्ष किया। कुमार विश्वास ने एक ट्वीट में लिखा, आपके इस निर्णय का हम ह्रदय से स्वागत करते हैं बुआ। आप बस अंतिम सांस तक अपने इस निर्णय पर टिकी रहना। अपने बच्चों से भी कह कर जाना कि आपके इसी निर्णय को आगे लेकर जाएं। कश्मीर की खुशहाली के लिए आपका और आपके जैसे दोनों परिवारों का अब जीवन भर 'भूतपूर्व' बने रहने वाला यह अभूतपूर्व बलिदान, कश्मीरवासी सदैव याद रखेंगे।


महबूबा मुफ्ती बोलीं- तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगी जब तक...

आपको बात दें कि रविवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि वो तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, जब तक 370 फिर से बहाल ना हो जाए।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की नीतीश—तेजस्वी से मुलाकात पर BJP का हमला, जिनको कहते थे भ्रष्टाचारी आज उन्हीं के साथ

लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बारे में हम सोच सकते हैं कि लड़ना है या नहीं लड़ना है, लेकिन विधानसभा के चुनाव हम 370 की बहाली तक नहीं लड़ेंगे। इसको साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अभी समय है, कब होंगे इसका अभी पता नहीं है।