30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर में कुछ बड़ा होगा? सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान से बढ़ी हलचल

5 अगस्त को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। क्या 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने वाला है या जम्मू कश्मीर को लेकर कुछ बड़ा होना वाला है?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Aug 04, 2025

सीएम उमर अब्दुल्ला (Photo-IANS)

सीएम उमर अब्दुल्ला (Photo-IANS)

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के बाद हलचल तेज हो गई है। सीएम अब्दुल्ला ने पोस्ट करते हुए लिखा- मैंने कल जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है, इस बारे में हर संभव संभावना और संयोजन सुन लिया है, इसलिए मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगा कि कल कुछ नहीं होगा - सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं होगा।

देखते है कल क्या होता है-सीएम उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा-  मैं अभी भी संसद के इस मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ सकारात्मक होने को लेकर आशावादी हूं, लेकिन कल नहीं। और नहीं, मैंने दिल्ली में लोगों से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं की है। यह बस एक आंतरिक भावना है। देखते हैं कल क्या होता है।

5 अगस्त को लेकर अटकले तेज

बता दें कि 5 अगस्त को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है। क्या 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने वाला है या जम्मू कश्मीर को लेकर कुछ बड़ा होना वाला है? सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कयास लगाए जा रहे है। दरअसल, रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात क्यों की इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है? लेकिन इस मुलाकात को जम्मू कश्मीर से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इमरान रजा ने अमित शाह से की मुलाकात

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को जम्मू कश्मीर के ऑल जम्मू कश्मीर सिया एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान रजा ने अमित शाह से मुलाकात भी की है। 

मंगलवार को NDA की होगी बैठक

बता दें कि मंगलवार यानी 5 अगस्त को एनडीए के संसदीय दल की बैठक भी होगी। ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि जम्मू कश्मीर को लेकर कुछ बड़ा हो सकता है, लेकिन क्या हो सकता है यह अभी तक सामने नहीं आया है।

पूर्ण राज्य के दर्जे की उठ रही मांग

दरअसल, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल- 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला 5 अगस्त 2019 को हुआ था। तब से ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठ रही है। वहीं हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था।