
PM Narendra Modi while addressing public in Tumakuru, Karnataka
karnataka assembly elections 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में किसानों और युवाओं के लिए जितना कार्य किया गया है, वह पिछले 70 वर्षों में किए गए कार्यों से कहीं अधिक है। कांग्रेस जेडीएस का ट्रेक रिकॉर्ड है उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट हुई है। हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है क्योंकि इससे क्रय शक्ति समानता बढ़ाने में मदद मिलती है। पीएम किसान सम्मान योजना के माध्यम से हमने किसानों के खातों में 2.5 लाख करोड़ रुपये और तुमकुरु में 700 करोड़ रुपये से अधिक किसानों को हस्तांतरित किए हैं।
'जब रावण ने हनुमान जी को बंदी बनाना चाहा...लंका स्वाहा हो गयी'
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब रावण ने हनुमान जी को बंदी बनाना चाहा...लंका स्वाहा हो गयी! समझिए...ताले में बंद करने वालों का हाल क्या होगा? आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाएगी, जिसको वह हमेशा याद रखेगी।
कांग्रेस और जेडीएस नहीं करेगी आपका भला
पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों ही पार्टियां आपका भला करने वाली है। उन्होंने कहा कि JDS का हर कैंडिडेट कांग्रेस का ही कैंडिडेट है। JDS को दिया हर वोट कर्नाटक में निवेश को रोकेगा। जबकि हमारा संकल्प कर्नाटक को नंबर-1 राज्य बनाने का है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक को चुनाव आयोग का नोटिस
कांग्रेस के राज में बिना कमीशन नहीं होती थी कोई डील
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कमीशन के बिना कोई डील नहीं होती थी, ये बीजेपी की सरकार है जो देश में ही डिफेंस की आधुनिक फैक्ट्रियां लगा रही है। देश की सेना को सशक्त कर रही है। बीजेपी सरकार तुमकुरू में कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।
युवाओं के भविष्य पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार इस विजन पर काम कर रही है कि यहां विद्यार्थियों के पास डिग्री भी हो और उनके हाथों में स्किल और हुनर भी हो। वही कांग्रेस आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर रोक लगाकर कर्नाटक के युवाओं के भविष्य को ताला लगाना चाहती है, उन्हें बर्बाद करना चाहती है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के यू-टर्न पर बोले कर्नाटक CM बोम्मई- पहले गलतियां फिर करती है ओवर रिएक्ट
किसानों और युवाओं के लिए किया काम
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गांव-गांव हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव सड़क पहुंच रही है। यहां तुमकुरु में भी फूड पार्क बनने से किसानों को भी लाभ मिला है और यहां के युवाओं को भी रोजगार मिला है।
Published on:
05 May 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
