नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 06:22:00 pm
Shivam Shukla
World Cup 2023: शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जय श्री राम के नारे लगे हैं। इस पर डीएमके नेता ने अपनी नाराजगी जताई है। जानें उन्होंने क्या कहा?
World Cup 2023: शनिवार को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार पाकिस्तान को 8 वीं बार हराया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में स्टेडियम दर्शकों से खचा-खच भरा रहा। अब इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों के आउट होने पर इंडियन फैंस ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते दिख रहे हैं।अब इस वीडियो की क्लिप शेयर करते हुए डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।