5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: ओलंप‍िक संघ ने WFI पर लगाया ‘प्रत‍िबंध’, नहीं कर सकेंगे कोई प्रशासनिक कार्य

Olympic Association Action दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बड़ा फैसला किया हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अफसरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। इस आदेश के बाद अब भारतीय कुश्ती महासंघ के सभी निवर्तमान अधिकारी डब्ल्यूएफआई (WFI) के संचालन के संबंध में किसी भी प्रशासनिक कार्य को नहीं कर सकेंगे। इस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

2 min read
Google source verification
wrestlers_protest.jpg

Wrestlers Protest: ओलंप‍िक संघ ने WFI पर लगाया 'प्रत‍िबंध', नहीं कर सकेंगे कोई प्रशासनिक कार्य

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का ताजा फैसला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के लिए बेहद अहम है। इस नए फैसले से पूर्व एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी। यह कमेटी हर दिन WFI के होने वाले कार्यक्रम पर नजर रख रही थी। यही कमेटी आने वाले समय में WFI के चुनाव भी कराएगी। आईओए के संयुक्त सचिव और कार्यवाहक सीईओ कल्याण चौबे ने 12 मई को एक आदेश के माध्यम से निर्देश जारी किए, जिसमें कहा गया, आईओए द्वारा कुश्ती के अनुशासन के लिए नियुक्त तदर्थ समिति राष्ट्रीय खेल महासंघ के सभी कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाएगी, जैसा कि खेल संहिता के नियमों में कहा गया है।

डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान पदाधिकारियों की नहीं होगा कोई रोल

आदेश में आगे कहा गया, तदर्थ समिति के अस्तित्व में होने के साथ, डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान पदाधिकारियों की कुश्ती के अनुशासन के लिए एनएसएफ के किसी भी कार्य के अभ्यास के संबंध में कोई भूमिका नहीं होगी और कोई भी प्रशासनिक, वित्तीय, नियामक या कोई अन्य भूमिका नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें - Video : प्रदर्शनरत पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, धरना समाप्त कर जांच पूरी होने का करें इंतज़ार

डब्ल्यूएफआई को निर्देश, सभी आधिकारिक दस्तावेज सौंपें

कल्याण चौबे ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान पदाधिकारियों से सभी आधिकारिक दस्तावेज, जिसमें वित्तीय दस्तावेज, अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में खिलाड़ियों की भागीदारी, वेबसाइट प्रबंधन आदि शामिल हैं, तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है।

एक तदर्थ समिति बनाएगी

आईओए कार्यकारी परिषद ने 27 अप्रैल, 2023 को अपनी आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से डब्ल्यूएफआई मामलों की कमान संभालने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने का संकल्प लिया था, और 3 मई, 2023 को आईओए कार्यकारी परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा और सुमा शिरूर, आईओए की उत्कृष्ट योग्यता वाली खिलाड़ी, को मिलाकर दो सदस्यीय तदर्थ समिति नियुक्त की थी।

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का केस बंद, कहा - अब मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट में लगाए गुहार

पारदर्शी चुनाव के लिए न्यायाधीश की होगी नियुक्ति

आने वाले दिनों में, आईओए सुप्रीम कोर्ट या भारत के किसी भी हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को तदर्थ समिति के तीसरे सदस्य के रूप में नियुक्त करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि डब्ल्यूएफआई के नए चुनाव सुचारू और पारदर्शी तरीके से हों।

यह भी पढ़ें - बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी, समर्थन में आए राकेश टिकैत, दिल्ली पुलिस मुस्तैद