30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुनोत्री धाम में अब तक हार्ट अटैक से दो श्रद्धालु की मौत, उत्तराखंड के तीन जिलों में एवलांच का मौसम अलर्ट

चारधाम यात्रा 2023 यात्रा शुरू हो चुकी है। पर तीर्थयात्रियों को इस यात्रा के लिए बहुत ही अलर्ट रहने की जरूरत है। अब तक दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। चारधाम यात्रा में इन बातों का ख्याल रखें जरूरी है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, उत्तराखंड के तीन जिलों में एवलांच आएगा।

3 min read
Google source verification
yamunotri_dham.jpg

यमुनोत्री धाम में अब तक हार्ट अटैक से दो श्रद्धालु की मौत, उत्तराखंड के तीन जिलों में एवलांच का मौसम अलर्ट

चारधाम यात्रा 2023 यात्रा बड़े धूमधाम से शुरू हुई है। पर चारधाम यात्रा में अब तक दो श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी है। यात्रा के पहले दिन 22 अप्रैल को गुजरात के एक यात्री की मौत हो गई थी। और दूसरे दिन भी एक और श्रद्धालु की मौत हो गई है। दोनों श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक हुई। इसके साथ ही उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि, अगले एक हफ्ते मौसम का मिजाज खराब रहेगा। तीन जिलों में एवलांच आने की संभावना है। केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि, डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सामान्य अलर्ट है, घबराने की बात नहीं - रंजीत सिन्हा

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया। यह एक सामान्य अलर्ट है, इससे घबराने वाली जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, वह मौसम के रूख को देखते हुए ही अपनी आगे की यात्रा तय करें। संभव हो तो मौसम साफ होने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा तय करें।

यह भी पढ़ें - गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे, पीएम मोदी के नाम की गई विशेष पूजा

चारधाम यात्रा पूर्व अपने स्वास्थ की कराएं जांच

चारधाम यात्रा 2023 यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सरकार ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि, चारधाम यात्रा की यात्रा से पहले तीर्थयात्री अपने स्वास्थ्य की पूरी जांच कराएं। बीमार, बुजुर्ग, और 55 साल से अधिक उम्र वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष सलाह दी जाती है कि वह स्वास्थ्य की पूरी जांच कराने के साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म जरूर पढ़ें।

22 अप्रैल को खुले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट

गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धाम समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे में देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ता है।

साल 2022 में करीब 200 तीर्थयात्रियों की हुई मौत

साल 2022 में चार धाम यात्रा में करीब 200 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इसमें से 164 की मौत हार्ट अटैक से हुई। केदारनाथ धाम में 78, यमुनोत्री में 66, बदरीनाथ में 37 और गंगोत्री में 14 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें - यमुनोत्री धाम से चारधाम यात्रा प्रारंभ, सीएम धामी ने सबको दी बधाई

चारधाम यात्रा में इन बातों का रखें ख्याल -

- कम से कम सात दिन का बनाए टूर
- जरूरी दवाएं, स्वास्थ्य उपकरण और गर्म कपड़े अनिवार्य
- प्रत्येक दिन 10 मिनट तक सांस से जुड़े व्यायाम करें
- आने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
- चारधाम का मौसम संबंधी अपडेट लेते रहें।
- सांस में दिक्कत, बात करने में कठिनाई, लगातार खांसी, उल्टी, चक्कर, त्वचा ठंडी होने पर डॉक्टर को दिखाएं
- शराब, कैफीनयुक्त ड्रिंक्स, नींद की गोलियां, धूम्रपान, शक्तिशाली दर्द निवारक दवाओं का सेवन न करें।
- चारधाम यात्रा में कम से कम दो लीटर तरल पदार्थ पीएं।

यह भी पढ़ें - चारधाम यात्रा 2023 का हुआ शंखनाद, 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री - यमुनोत्री के कपाट

Story Loader