scriptRG Kar Medical College में डॉक्टर की लापरवाही के कारण युवक की मौत, अभिषेक बनर्जी ने दिया बड़ा बयान | Youth dies due to doctor's negligence in RG Kar Medical College, Abhishek Banerjee gives big statement | Patrika News
राष्ट्रीय

RG Kar Medical College में डॉक्टर की लापरवाही के कारण युवक की मौत, अभिषेक बनर्जी ने दिया बड़ा बयान

महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद सुर्खियों में आए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में एक बार फिर हंगामा हो गया। दरअसल, युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है।

कोलकाताSep 07, 2024 / 05:12 pm

Ashib Khan

RG Kar Medical College: महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद सुर्खियों में आए कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में एक बार फिर हंगामा हो गया। दरअसल, युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हुई है। बता दें कि हुगली जिले के कोन्नगर के 28 साल का युवक सड़क हादसे में घायल हो गया, जिसकी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 

अस्पताल परिसर में हुआ हंगामा

युवक की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। युवक के परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं होने के कारण इलाज में देरी हुई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की मां ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक की मौत होने के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। 

Abhishek Banerjee ने कही यह बात

वहीं इस घटना पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने इस घटना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोन्नगर के एक युवा लड़के की आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसे तीन घंटे तक बिना किसी इलाज के रहना पड़ा और इस दौरान उसका खून बहता रहा। यह आरजी कर की घटना के जवाब में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन का नतीजा है। 

Hindi News / National News / RG Kar Medical College में डॉक्टर की लापरवाही के कारण युवक की मौत, अभिषेक बनर्जी ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो