
सखी-सहेली कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं।
नीमच. अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड (यूनिट-विक्रम सीमेन्ट वक्स) खोर के इकाइ कॉरपोरेट सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में हमेषा अग्रणी भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती रहेगी।
इसी तारतम्य में विक्रम सीमेंट के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 19 मई को नयागांव के नगर परिषद में स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण योजना सकी-सहेली जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकताओं, सहायिकाओं ने भाग लिया। शिविर आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 पर आयोजित किया गया। इस शिविर में किशोरी बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वच्छता-सजगता के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस शिविर में नयागांव की 7 आंगनवाड़ी केन्द्रों के अंतर्गत आने वाली 107 किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर में खेल-खेल में पोषण आहार के एवं शरीरिक एवं मानसिक रूप से बदलाव के संबध में जानकारी दी गई। हाईजिन (स्वच्छता) के बारे में जागृत किया गया। इस क्रम में आडिया-वीडियो द्वारा डा. तवीशी जैन द्वारा स्वास्थ्य के बारे में किशोरी बालिकाओं के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनकी समस्या को सुनी एवं उचित समाधान हेतु सलाह दी गई। शिविर में ग्रामीण विकास विभाग की महिला स्टॉफ द्वारा 107 सैनेटरी पेड का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता लौहार, चन्द्रकला नागदा एवं विमला पांडे द्वारा इस शिविर की सराहना करते हुए विक्रम सीमेन्ट के ग्रामीण विकास विभाग का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र के प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित कर किशोरी बालिकाओं को जागरूक बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। विक्रम सीमेंट के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सखी-सहेली कार्यक्रम में भाग लिया।
Published on:
20 May 2022 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
