24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … नीमच में 107 युवाओं ने किया ऐसा काम कि होने लगी चर्चा

कर्नल बैंसला की स्मृति में किया रक्तदान, 107 यूनिट हुआ संग्रहित

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Apr 01, 2023

नीमच. रक्तदान पीडि़त मानवता की सेवा क्षेत्र में सबसे बड़ा सेवा कार्य है। गुर्जर समाज रचनात्मक कार्य क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहा है। यह है प्रसन्नता का विषय है। आज समाज रुढि़वादी परंपराओं को तोड़कर आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है। निश्चित इस कार्यक्रम से समाज को क्षेत्र में नई ऊर्जा मिलेगी।

यह बात कृषि उपज मंडी नीमच के पूर्व अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने कही। वे गुर्जर समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे। रक्तदान शिविर गुर्जर समाज के आदर्श महानायक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक पर सुबह 11 बजे से शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। डॉ. एसएस बघेल की चिकित्सा सेवाएं प्रेरणादाई रही हैं। रतनगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरुलाल गुर्जर, समाज जिलाध्यक्ष चंपालाल गुर्जर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी के सत्येंद्रसिंह राठौड़, आरबीएस नर्सिंग कॉलेज एवं ज्ञानोदय नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षक विद्यार्थियों आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आकांक्षा कठारिया, युवा अध्यक्ष दीपेश गुर्जर, युवा उपाध्यक्ष सत्तू डिकेन, पार्षद हरगोविंद दीवान समस्त तहसील अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन मानसिंह गुर्जर ने किया। आभार ओमप्रकाश जीरन ने माना। शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।