21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News… एक यूनिट रक्तदान से बचाया जा सकता है ४ लोगों का जीवन- कलेक्टर

कलेक्टर ने सभी से रक्तदान अभियान में सहभागी बनने की अपील

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 19, 2023

नीमच. रक्तदान जीवन दान है। एक यूनिट रक्तदान से ४ लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। नीमच देहदान, नेत्रदान के लिए पहचाना जाता है। सभी स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजजन रक्तदान के महाअभियान में सहभागी बने और अधिकाधिक रक्तदान करें।

रक्तदान करने वालों की बनेगी डायरेक्ट्री
यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आगामी दिनों में नीमच जिले में आयोजित किए जा रहे रक्तदान अभियान के संबंध में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं और क्लबों के प्रतिनिधियों की बैठक में चर्चा करते हुए कही। बैठक में एडीएम नेहा मीना, सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर कहा कि जिले में रक्तदान करने वालों रक्तदान दाताओं के पंजीयन व स्वैच्छिक संस्थाओं के पंजीयन के लिए ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। आगामी 15 जुलाई तक रक्तदान के लिए पंजीयन की लिंक खुली रहेगी। कलेक्टर ने सभी संस्थाओं से रक्तदान के लिए अपना पंजीयन करवाने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान के लिए पंजीयन उपरांत जिले में सभी नगरीय निकायों, विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। रक्तदान करने वाले रक्त दानदाताओं की सूची तैयार कर एक डायरेक्ट्री भी तैयार की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में रक्तदान अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित कर एक दिन में पॉच हजार से अधिक यूनिट रक्तदान का प्रांरम्भिक लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को सभी के सहयोग से प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। ब्लड बैंक के सत्येन्द्रसिंह राठौर ने जिले में रक्त की आवश्यकता उपलब्धता व रक्तदान क्यों आवश्यक है, कौन-कौन रक्तदान कर सकता है आदि के बारे में पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।