25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सीआरपीएफ की जन्म स्थिली पर मनाया गया 83वां स्थापना दिवस

जिस उद्देश्य से बल का गठन हुआ उसपर पूरे खरे उतरे हैं-डीआइजी रावतसीआरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Mar 19, 2022

patrika

सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर त्रिगंजा पार्क पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीआइजी आरएस रावत व अन्य अधिकारी-जवान।

नीमच. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र नीमच द्वारा स्टेशन स्तरीय 83वां स्थापना दिवस 'सीआरपीएफ डे' उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83वां स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ डे पर जम्मू में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित थे।

83 का आंकड़ा छोटा, लेकिन अवधि लम्बी
इसके उपरांत गु्रप केन्द्र नीमच के मेन्स क्लब में डीआइजी रावत द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अपने उद्बोधन में डीआइजी ने कहा कि 27 जुलाई 1939 को इसी शहर नीमच में इस बल का जन्म, क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से हुआ था। तदोपरान्त देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस बल का नाम परिवर्तित करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रदान किया था। डीआईजी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि केरिपु बल के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज हम 'सीआरपीएफ डे' मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज 83वां आंकड़ा गिनती में तो छोटा लगता है, परंतु समय के दृष्टिकोण से यह बहुत लम्बी अवधि है। इस अवधि के दौरान इस बल ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। भारत सरकार द्वारा जिस उद्देश्य के लिए इस बल को खड़ा किया था उस पर यह बल एकदम खरा उतरा है। आज विश्व के सबसे बड़े अद्र्धसैनिक बल के रूप में सीआरपीएफ ने अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे पूर्वजों ने जिस प्रकार कड़ी मेहनत से इसे सींचा हैं आप लोग बल को उसी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ाते रहेंगे। देश सेवा में अपने सर्वोच्च बलिदान से कभी पीछे नहीं हटेंगे। देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखेंगे।

त्रिगंजा पार्क में शहीदों को किया नमन
इस अवसर पर कैंप परिसर के ऐतिहासिक त्रिगंजा पार्क में शहीद स्मारक पर डीआइजी आरएस रावत, डीआइजी (चिकित्सा) संयुक्त अस्पताल नीमच डा. अमिय रंजन, कमांडेंट आरटीसी अमरसिंह मीना, कमांडेंट प्रथम बटालियन सौरभ चौधरी, कमांडेंट सीटीसी नीमच वेद प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी चतुर्थ बेतार वाहिनी कुणाल, द्वितीय कमान अधिकारी प्रथम बटालियन दुर्गा राम, द्वितीय कमान अधिकारी रेंज नीमच राजपाल यादव, द्वितीय कमान अधिकारी प्रथम वाहिनी रजनीश तिवारी, उप कमांडेंट गु्रप केन्द्र नीमच राकेशकुमार तथा अन्य सभी संस्थानों के राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ, देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को पुष्प अर्पित कर, भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। शोक शस्त्र में बैंड धुन के साथ शहीदों की याद में दो मिनट का मौन, शहीदों को सलामी तथा 'वतन की राह में वतन के नौजवान शहीद हों' के प्रेरणामयी गीत का परम्परागत गायन किया गया। गु्रप केन्द्र के क्वार्टर गार्ड डीआइजी रावत के द्वारा गार्ड की सलामी ली गई। इसी अवसर पर कैंप परिसर में स्टेशन स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया। साथ ही सभी मैसों में बड़ा खाना का आयोजन किया गया।