21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … जोरदार बारिश से एक दर्जन का जिला मुख्यालय से टूटा सम्पर्क

रेलवे अंडरब्रिज में 4 दिनों से पानी भरा होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jun 28, 2023

नीमच. हर साल मानसून आगमन पर दलावदा सहित करीब एक दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा सम्पर्क टूट जाता है। रेलवे अंडरब्रिज में घुटनों तक पानी भर जाने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करने को मजबूर होना पड़ता है। झमाझम बारिश से पिछले ४ दिनों से अंडरब्रिज में पानी भरा हुआ है। इससे ग्रामीणों के धैर्य का बांध टूट गया। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंडरब्रिज में भरे पानी में खड़े होकर जलसत्याग्रह किया, तब कहीं जाकर कुंभकर्णीय नींद सो रहे प्रशासन की नींद खुली।

स्कूली बच्चों को होती है सबसे अधिक परेशानी
बारिश का आगमन जिले के ग्राम दलावदा और उसके आसपास के ग्रामीणों के लिए आफत बनकर आया। नीमच से जोडऩे वाले प्रमुख मार्ग पर बने दलावदा रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया। इससे आवागमन बंद हो गया। आवश्यक कार्य होने पर ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल पटरी पार करने को मजबूर होना पड़ा। बुधवार को कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। बाहेती ने बताया कि दलावदा अंडरब्रिज बनाते समय रेलवे विभाग ने लापरवाही बरती। वहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की। जोरदार बारिश होते ही अंडरब्रिज में पानी भर जाता है। इससे जिला मुख्यालय नीमच से करीब एक दर्जन गावों का संपर्क टूट जाता है। ग्रामीणों को जीरन या हर्कियाखाल के रास्ते नीमच जाना पड़ता है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को होती है। उन्हें स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बारिश में लंबी दूरी तय करना पड़ती है। बारिश होने पर अंडरब्रिज में पिछले 4 दिनों से 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है। पानी भरा होने से बाईक, कार आदि निकलने में परेशानी होती है।
ग्रामीणों के प्रदर्शन पर तहसीलदार पहुंची मौके पर
दलावदा रेलवे अंडरब्रिज में पानी में खड़े होकर ग्रामीणों के जल सत्याग्रह करने की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची। आनन फानन में तहसीलदार कविता कड़ेला एवं पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार को बताया कि नीमच-रतलाम रेलवे ट्रेक से दिनभर में 24 ट्रेनें गुजरती हैं। मालगाडिय़ों की संख्या अगल है। अंडरब्रिज में पानी भरा होने पर पटरी पार करना जोखिम भरा रहता है। ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों से चर्चा कर तहसीलदार ने अंडरब्रिज से पानी की निकासी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जलसत्याग्रह समाप्त किया। प्रदर्शन के दौरान बाहेती के साथ जमुनियाकलां सरपंच विक्की जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।