नीमच. शैक्षणिक सत्र 21-22 की परीक्षा कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार मनोहर वर्मा को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह संगठन छात्रहित के लिए निरंतर संघर्षरत है। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021 और वर्ष 2022 बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं अब तक नहीं हुई हैं। परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतत हैं। परिषद की ओर से ज्ञापन में मांग की है कि आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 की बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से कराई जाएं। इस मामले को लेकर परिषद के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टोरेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। साथ ही उक्त मांग पत्र कलेक्टर को सौंपने की जिद की। कलेक्टोरेट में घुसने का प्रयास किया गया। इस पर वहां मौजूद गार्ड व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों का कहना था कि परीक्षा नहीं होने से उनपर मानसिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी हमारी समस्या और परेशानी को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। समय पर परीक्षा नहीं होने से भविष्य भी अंधकारमय लग रहा है। हमने अपनी समस्या से पूर्व में भी प्राचार्य कुलपति और शासन स्तर अवगत कराया है, लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से लेता नहीं दिखा। यदि अब भी हमारी समस्याओं और परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण नहीं किया गया तो इसके परिणाम ठीक नहीं रहेंगे।