
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी।
नीमच. जिले में मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 48वीं सीनियर, 35वीं मास्टर्स, 23वीं दिव्यांग मेंस तसरी वूमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार देर शाम राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर मध्य प्रदेश अरबाज खान नीमच रहे। बेस्ट पोजर का खिताब रवि पुष्पेंद्र सांखला नीमच के नाम रहा।
शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकले बॉडीबिल्डर्स
रविवार शाम को माहेश्वरी भवन से सभी बॉडीबिल्डर्स एक साथ खुले वाहन पर सवार होकर जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से निकले। अविनाश ग्रुप ऑफ कम्पनी के ऑफिस के यहां सभी बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोट्र्स एसोसिएशन नीमच के संरक्षक राकेश अरोरा की ओर से पुष्पवर्षा कर खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। राकेश अरोरा ने सभी बॉडीबिल्डर्स की माला पहनाकर हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक राकेश अरोरा अविनाश ग्रुप, संतोष चोपड़ा, मॉरिस डिसल्वा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जीतने वाले प्रतिभागी को 2.21 लाख रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
नीमच के खाते में आए दो प्रमुख खिताब
प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर मध्य प्रदेश अरबाज खान नीमच को 31 हजार रुपए, बेस्ट पोजर रवि पुष्पेंद्र सांखला नीमच को 21 हजार रुपए, बेस्ट मस्क्यूलर मैन सुनील सोलंकी रतलाम को 11 हजार, बेस्ट इम्प्रूव बॉडी शुभम यादव रतलाम को 11 हजार रुपए, वेट में प्रथम आने वाले को 5 हजार रुपए, द्वितीय को 3 हजार, तृतीय को 2 हजार, चतुर्थ और पांचवे स्थान पर आने वाले बॉडिबिल्डर्स को एक-एक हजार की राशि से सम्मानित किया गया। यह राशि 10 ग्रुपों में वितरित की गई। अन्य प्रतिभागियों दिव्यांगों एवं मास्टर एवं महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को खेल मित्र चिन्ह एवं मोमेंटो दिए गए। आभार समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन पंडित ने माना।
Published on:
10 Jan 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
