
मूक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता में अजमेर रहा विजयी
नीमच। राज्य स्तरीय मूक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत स्थानीय क्रमांक 2 में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभांरभ जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीवकुमार मिश्रा समाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग से अरविंद डामोर द्वारा किया गया। मूकबधिर बालको का हौसला मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मैच खेला गया। जिससे मूकबधिर बालको को बहुत खुशी हुई।
मूक बधिर स्कू ल की प्राचार्य खुमान भारद्वाज ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों टीम के कप्तान को बुलाकर टॉस किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बेटिंग करने का निर्णय लिया। पहला मैच अजमेर और नीमच के बीच खेला गया। मूक बधिर बच्चों द्वारा बेहतरीन क्रिकेट मैच का प्रदर्शन किया गया। नीमच में प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 135 रन का स्कार खड़ा किया। नीमच की तरफ से सबसे अधिक 70 रन प्रिंस अहीर ने बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए राजस्थान की अजमेर टीम ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वहीं आखिरी ओवर में मैच को जीत लिया। अजमेर टीम से सबसे अधिक 74 रन युवराज के द्वारा बनाए गए और उसे मैन ऑफ मैच की ट्रॉफी भी मिली। प्रतियोगिता के दौरान कार्य का सहयोग शशिकांत शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चूंडावत, उमेश चौहान, मंगल प्रजापत, विकास अणखिया, मुकेश शर्मा, पवन राव, लीलाधर का सहयोग रहा। इसके साथ ही साथ दशरथ नागदा बोरखेड़ी, ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति का सहयोग रहा। वहीं मंच का संचालन सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने किया। आभार प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा व श्रीमती खुमान भारद्वाज किया।
Published on:
24 Feb 2020 06:07 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
