23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74वां छात्र संगम क्रमांक 2 में आयोजित हुआ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74वां छात्र संगम क्रमांक 2 में आयोजित हुआ

Google source verification

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74 वां छात्र संगम क्रमांक 2 में आयोजित किया गया। जिसमे मंच पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत, जंबू कुमार जैन , हरिओम गोस्वामी,शुभम अहिर, राधिका सिंह सिकरवार, गोविंद तवर मंच पर मोजूद रहे । सभा के बाद रैली निकली जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: नंबर 2 पहुंची।

संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत ने बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। यह वर्ष अभाविप का अम्रत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अपनी इस 75 वर्ष की ध्येय यात्रा में अभाविप ने शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन किया है । अभाविप के अम्रत महोत्सव वर्ष के निमित्त देशभर के प्रत्येक जिलो में 12 जनवरी से 31 जनवरी तक जिला छात्र सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नीमच जिले का छात्र सम्मेलन (छात्र संगम) हुआ है, जिसमे जिले भर से 4000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 के मैदान पर जिले की छात्र शक्ति के एकत्रीकरण के पश्चात सम्मेलन का उद्धघाटन हुआ व जिले की शैक्षिकव सामाजिक स्थिति पर प्रस्ताव पारित होने पश्चात एक भव्य शोभायात्रा क्रमांक 2 विद्यालय मैदान से भारत माता चौराहे तक निकली गई। जहां पर खुली सभा में जिले के छात्र नेता शहर व जिलो के विभिन्न विषयों पर भाषण दिए गए।