13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एसडीएम कार्यालय पर होगी आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया

-नीमच कलेक्टर ने दिए टीएल की बैठक में निर्देश- भर्ती प्रक्रिया की विडियो रिकार्डिंग भी होगी

2 min read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 31, 2017


नीमच/रतलाम।
जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अब आगंनवाडिय़ों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों की बजाए एसडीएम कार्यालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण जिला स्तर पर समिति द्वारा किया जाएगा। जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम व जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।



दावों का निराकरण भी उपखंड कार्यालय में-

कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया एसडीएम कार्यालय से संचालित होगी, आवेदन प्राप्त करने के बाद उपखंड स्तर पर दावे आपत्ति लिए जाएंगे। अनुशंसा के आधार पर जिला स्तरीय कमेटी उनकी जांच करेगी और इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। एसडीएम प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की जांच भी करेंगे। इससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता रहेगी।



अधिकारी करें रोस्टर के अनुसार कार्यालय का निरीक्षण-

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी विभाग लोक सेवा गांरटी अधिनिमय के तहत अधिसूचित सेवाओं के तहत ऑफ लाईन सेवाओं के लिए एक पंजी संधारित करें और सेवा प्रदान करने का सम्पूर्ण विवरण उस पंजी में दर्ज करें। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अधिनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से रोस्टर निरीक्षण करें और इसकी रिपोर्ट भी दें।



एक भी राजस्व का प्रकरण लंबित न रहे-

कलेक्टर ने उपखण्ड व तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के एक वर्ष व उससे अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस अवधि का एक भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। समयसीमा के बाहर कोई भी प्रकरण न बचे। कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने तथा सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।



जावी में पानी के नमूने की जांच होगी-

कलेक्टर ने कहा कि जावी में पानी में फ्लोराईड की मात्रा अधिक होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वे पानी के नमूनों की जांच करवाएं। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे जावी गांव में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव का भ्रमण करें और स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करें तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखें।