23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…आशा उषा सहयोगिनी संयुक्त मोर्चा प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

- विरोध रैली निकालकर जताया विरोध

Google source verification

नीमच। राज्य सरकार की ओर से न्याय पूर्ण वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आशा उषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आशा उषा पर्यवेक्षक बुधवार से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को आशा उषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार मनोहर वर्मा को सौंपा गया।

जिसमें बताया गया कि आशा को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार निश्चित वेतन दिया जाए, आशा उषा आशा पर्यवेक्षकों को कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए,आशाओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती को रोका जाए व अब तक काटी गई सभी राशियों का एरियर सहित भुगतान किया जाए, प्रत्येक माह की 5 तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, आशाओं की सभी मीटिंग एवं पर्यवेक्षकों के वास्तविक यात्रा व्यय का भुगतान किया जाए, पेंशन एवं सेवानिवृत्ति लाभ लागू किए बिना आशा एवं पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्त न किया जाए,ड्यूटी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए सभी पीएचसी सीएचसी और अस्पतालों में सुरक्षित एवं सुविधा युक्त आशा रूम उपलब्ध कराए जाएं, पी ओ एस एच कानून लागू किया जाए एवं शिकायतों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,स्वास्थ्य के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 6त्न राशि आवंटित की जाए,श्रम संहिता को वापस लिया जाए,आशा एवं पर्यवेक्षकों को श्रम कानून के दायरे में शामिल किया जाए, जैसी मांगे शामिल की गई थी।