नीमच. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड के विद्यार्थियों के हाल ही में आए रिजल्ट में बेहतर पढऩे वाले बच्चों को भी एक ही विषय में एटीकेटी आने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की। साथ ही कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। सभी विषयों की पुन: जांच कर रिजल्ट सुधारने की मांग की गई।
इस दौरान छात्र संगठन ने कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित। इसमें बताया गया कि हाल ही में अभी बीण्एड प्रथम वर्ष का रिजल्ट आया है जिसमें सभी विद्यार्थीयो को एक विषय में एटीकेटी दे दी गई है। छात्र संगठन ने मांग की है कि कॉपियों की पुन: जांच कर मार्कशीट में जल्द से जल्द सुधार किया जाए। वही अभी स्नातक, बीए, बीएसी, बीकॉम प्रथम वर्ष में जिन विद्यार्थियों का एटीकेटी में फिर से एटीकेटी आई है उनका रिजल्ट आ गया है फिर भी अधिकांश विद्यार्थियों को पून: एटीकेटी दे दी गई है। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा यूजीपी एवं एनईपी (न्यू ऐजयूकेशन पोलीसी) की गाईडलाईन का उल्लंघन करते हुए विद्यार्थीयों को बीए, बीकॉम, बीएसी में प्रमोट कर दिया गया। विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भी ऑनलाईन जमा करवा लिया गया है। ऐसे विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा एक गाईडलाईन जारी की गई है। इसमें जिन विद्यार्थीयों को बीए, बीएसी, बीकॉम प्रथम वर्ष में एटीकेटी आई वे विद्यार्थी अपने द्वितीय वर्ष की एकजाम मे नहीं बैठ सकते विद्यार्थीयों को एटेकेटी आई है। वे विद्यार्थी अपने एकजाम फार्म जमा कर चुके हैं जो कि एक बड़ी राशि है। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि समस्त विद्यार्थीयों की प्रमोशन फीस महाविद्यालय चालान एवं विक्रम विश्व विद्यालय द्वारा लिया गया एकजाम शुल्क को वापस दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाधित होगी। इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय और विक्रम विश्वविद्यालय की होगी। अगर 48 घंटे में विद्यार्थी परिषद की मांगे नहीं मानी गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा।