24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO…नीमच में शिव मंदिर जीर्णोद्धार का हुआ भूमि पूजन

- शिव मंदिर के जीणोद्धार का हुआ भूमिपूजन

Google source verification

नीमच। श्री मंशापूर्ण दरबार जूना सतनारायण मंदिर जयसिंह पुरा रोड पर सोमवार को संत श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में शिव मंदिर जीर्णोद्धार का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री मधु बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।

संत कन्हिया दास जी महाराज व सुरेंद्र कुमार प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से करीब 40 वर्ष पूर्व संत श्री सीताराम दास जी महाराज मंशापूर्ण दरबार में पहुंचे थे उन्हों की तपस्या व सेवा के बाद से इस मंशापूर्ण दरबार में कई विकास कार्य हुए जिसमें गौशाला संतों की शाला बाउंड्री वाल प्रतिमाओं का निर्माण मंदिरों का निर्माण सहित कई विकास कार्य यहां संपन्न किए गए हैं। यही नहीं उन के सानिध्य में दो बार सवा लाख सुंदरकांड के पाठ के यहां आयोजित हुए हैं जो मंदसौर रतलाम जैसे बड़े शहरों में भी नहीं हुए। अब संत श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में मंशापूर्ण दरबार जूना सतनारायण मंदिर जयसिंह पुरा रोड पर समस्त श्री मंशापूर्ण दरबार भक्त मंडल द्वरा आमजन के सहयोग से शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसका आज भूमि पूजन किया गया है। श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार जमीन से किया जाएगा जिसमें मंदिर का निर्माण शिखर का निर्माण और कलश भी यहां चढ़ाया जाएगा।