नीमच। सुखानंद में मंदिर पर जाने के लिए नया रास्ता जो बनाया गया है उसका लिए जो सीढय़िां निर्माण होना ह]ै उस का भूमि पूजन किया गया। तथा इसका निर्माण कार्य मेले से पूर्व किया जाएगा तथा सीढय़िों दोनों और रेलिंग बनाई जाएगी जिसकी लागत 7.50 लाख रुपया होगी इसके भूमि पूजन में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश जी सखलेचा के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, दुर्गा शंकर बैरागी, सरपंच लालाराम धाकड़, अठाना नगर परिषद प्रतिनिधि सचिन जैन बाबूलाल धाकड़, एवं गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।
वैशाखी पूर्णिमा 5 मई से लगने वाले तीन दिवसीय मेले हेतु जावद क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सुखानंद में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। श्री सकलेचा ने बताया कि सुखानंद में 5 मई से 7 मई तक तीन दिवसीय मेला भव्य आयोजित किया जाएगा। श्री सकलेचा ने बताया कि जावद से सुखानंद के जाने आने के लिए के लिए टु वे लेंन की सडक़ एव अठाना जाम से बचने के लिए बाय पास पुलिया बनाई जा चुकी है इसके अलावा दस हजार लोगों के बैठने के लिए डोम जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जिसकी लागत एक करोड़ है एवं साधु संतों और ऋषि मुनियों के रुकने के लिए चार कमरे बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार के धर्मस्व विभाग के माध्यम से ढाई करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट सुखानंद के विकास के लिए स्वीकृत कराया जा चुका है । जिसका काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा, इसके अतिरिक्त वन विभाग से भी यहां पर अतिरिक्त विकास कार्य कराया जाएगा ।
तीन दिवसीय मनेगा बैसाखी मेला
सुखानंद में आगामी 5 मई से 7 मई तक तीन दिवसीय बैसाखी मेला मनाया जाएगा जिसमें 5 मई को मुख्य मेला रहेगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे इसके लिए यातायात प्रबंधन एवं धर्मावलंबियों के लिए साधन सुविधा की व्यवस्था वह पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी।
12 माह झरने को चालू करने के लिए की जाएगी व्यवस्था
सुखानंद का मुख्य आकर्षण का केंद्र वहां का 63 फुट ऊंचाई से गिरने वाला झरना है जो कि गर्मी के दिनों में पानी के अभाव में नहीं चल पाता है लेकिन इस बार मंत्री सकलेचा ने मीटिंग में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 12 महीने झरना चलता रहे ऐसी व्यवस्था की जाए इसके लिए जो भी खर्चा आएगा वह व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी इस तर्ज पर इसी मेले से पूर्व झरना चालू करने के लिए पाइपलाइन के माध्यम से ऊपर पानी लीफ्ट किया जाएगा और झरना लगातार चलता रहे ऐसी व्यवस्था की जाए इसके लिए एक ट्यूबवेल भी लगा दी गई है।
दस हजार लोगों के बैठने के लिए डोम की व्यवस्था।
मंत्री सकलेचा ने बताया कि धार्मिक आयोजन हेतु एक डोम की व्यवस्था भी की गई है जिसमें करीब दस हजार लोग बैठ सकेंगे एवं धार्मिक आयोजन कथा आदि का कार्यक्रम हो सकेगा, डोम में साउंड प्रूफ फॉल सीलिंग एवं उच्च क्वालिटी के साउंड सिस्टम भी लगाया जाए । डोम के निर्माण का काम चल रहा है तथा मेले से पूर्व यह पूर्ण हो जाएगा। मेले में सुखानंद ऋषि के बारे में जानकारी तथा यहां की पर्वत मालाओं को भी लाइटिंग एवं साउंड से सजाया जाएगा।