12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राइट निशान लगाकर कह दिया जाता ये दवाई यहां नहीं मिलेगी

- सिविल सर्जन बोले सभी दवा है, जिला अस्पताल में उपलब्ध

3 min read
Google source verification
राइट निशान लगाकर कह दिया जाता ये दवाई यहां नहीं मिलेगी

राइट निशान लगाकर कह दिया जाता ये दवाई यहां नहीं मिलेगी

नीमच। निशुल्क दवाओं के नाम पर नीमच जिला अस्पताल में मरीजों के साथ केवल छलावा हो रहा है। चिकित्सकों की ओर से लिखी गई अधिकांश दवाइयां अस्पताल के दवा काउंटर पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्हें महंगे दामों पर बाहर से खरीदनी पड़ रही है। इसमें मिलीभगत के खेल से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। पत्रिका टीम ने सोमवार को अस्पताल में आंखों-देखा हाल जाना तो मरीज व उनके परिजन दवाइयों के लिए भटकते नजर आए। मरीजों का दर्द न तो चिकित्सकों ने सुना और ना ही दवा वितरण केन्द्र के स्टॉफ ने।

जिला अस्पताल के औषधि वितरण केंद्र पर इस तरह राइट का निशान लगाकर कह दिया जाता है कि यह बाहर से लीजिए, जो दवाई नहीं उस पर राइट का निशान। चिकित्सक के दवाई लिखे पर्चे पर दवाई वितरण केंद्र पर मौजूद कर्मचारी राइट का निशान लगाकर कहता है कि ये दवाइ यहां नहीं मिलेगी। अभी खत्म हो चुकी है। हर पांच-सात मरीज में से एक-दो मरीजों के पर्चे पर राइट की निशान लगाकर कह दिया जाता है कि यह दवाई यहां नहीं है। सर्दी बढऩे के साथ अस्थमा व हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। जिसके चलते बीपी, शुगर, अस्थमा के मरीज दवाईयां लेने पहुंचते है।

जिला अस्पताल में निशुल्क दवा केंद्र पर दवाईयों का टोटा

केस: १- इंदिरा नगर निवासी रौनक शेख ने बताया कि वह करीब पांच साल से बीमार चल रही है। जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। आज चिकित्सक को दिखाकर वह दवा लेनें आई थी। उन्हें शुगर की दवा नहीं मिली, बाकी मिल गई। जिसके लिए कल आने को कहा गया है।

केस: २- चौथखेड़ा गांव निवासी जोरावर सिंह नेब बताया कि उन्हें अस्थमा की बीमारी है। उनके इनहेलर लगता है। चिकित्सक को दिखाकर आए केप्शूल लिखा था। लेकिन निशुल्क दवा केंद्र पर इनहेलर केप्शूल के लिए मना कर दिया गया है। बाकी दवा दे दी गई है। दो दिन बाद आकर फिर देखेंगे।

पत्रिका की सीधे सिविल सर्जन डॉ. एके मिश्रा से हुई उनके चेम्बर में चर्चा
पत्रिका- सर नमस्कार, सर जिला अस्पताल में किन दवाओं की कमी चल रही है। जो कि उपलब्ध नहीं है।

सिविल सर्जन- जिला अस्पताल में बीपी, शुगर, अस्थमा के लिए इनहेलर सभी उपलब्ध है।

पत्रिका- चौथखेडा का बुर्जग मरीज जोरावर सिंह निशुल्क दवा केंद्र पर दवा लेने पहुंचा था। जिसे इनहेलर में डालने वाला केप्शूल नहीं होने की कहकर मना कर दिया गया। नहीं सभी उपलब्ध है, मै स्टोर इंचार्ज प्रदीप जायसवाल को यहीं बुलाता हूं। थोड़ी देर में वह आ गए।

पत्रिका- जायसवाल जी, निशुल्क दवा केंद्र पर कौनसी दवा उपलब्ध नहीं है, सभी दवा उपलब्ध है। फिर आपने चौथखेड़ा के जोरावर सिंह को इनहेलर का केप्शूल क्यों नहीं दिया। अभी केप्शूल खत्म हो गया था। तभी सिविल सर्जन बोले तो इनहेलर दे देते क्या दिक्कत है। तब जायसवाल बोले सर भेज दो उनको दें देंगे। पत्रिका रिपोर्टर ने कहा मेरा परिचित नहीं है। वहीं निशुल्क दवा केंद्र पर सभी से पूछताछ में उसने बताया था। कल फिर आएगा उन्हें आप उपलब्ध कराना।